मुकेश खेड़े बडवाह – नगर से चार किलोमीटर दूर महेश्वर रोड पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई| घटना सुबह 9.30 बजे नवलपुर फाटे एवं किठूद के नीच की है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई है|
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे सराफ बस सर्विस महेश्वर से बड़वाह की और आ रही थी,तभी नवलपुर फाटे के समीप पुलिया के पास बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना नही हुई। क्योकि पेड़ के पास पुलिया भी बस पुलिया में नही गिरी|घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई,बस में सवार यात्री बाहर निकल गए थे|वही राहगीरों की भी भीड़ जमा हो गई|बताया जा रहा है कि बस के चालक के सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने की चक्कर में बस पेड़ से टकरा गई|हालाकि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित थे| अन्य बस से यात्रियों को रवाना किया।