मुकेश खेड़े बड़वाह– बुधवार को जामा मस्जिद में सुबह 8 बजे मुस्लिम समाजजनो ने योमे आशूरा की नमाज अदा की ओर शहर काजी मौलाना रेहान रज़ा साहब ने आशूरा की दुआ पढ़ी। इसके बाद सुबह करीब 11 बजे से ताजियों का काफिला ईकबाल चौक में एकत्र करना हुआ।दोपहर करीब 12 बजे इसके बाद एक साथ करीब 35-40 ताजियों का काफिला शहर के निकलना शुरू हो गया है । इस दौरान मुस्लिम युवा ताजियों के साथ चल रहे है।ताजियों को देखने के लिए सड़को पर दोनों और लोगो का हुजूम है।
मुस्लिम अंजुमन कमेटी के तत्वाधान में निकला ताजियों का चल समारोह मौलाना आज़ाद मार्ग,जाट मोहल्ला,इंदौर रोड, मुख्य चौराहा,एमजी रोड होते हुए अपने स्थान पर पहुंचेंगे।इस दौरान जगह-जगह लोग शर्बत पिलाने के साथ लंगर का आयोजन किया जा रहा है।चल समारोह के साथ विभिन्न सामाजिक,राजनीतिक संगठनो के लोग साथ मे चल रहे थे।मुस्लिम अजुमन कमेटी के सदर शेख आयाज को कमेटी के अन्य सदस्यों नाजिम खान,वासिम गुड्डा,शेख नासीर,जाकिर खान,समद खान,दिलशाद शेख,शेख रियाज,शेख वाहिद साफा बांधकर इस्तेकबाल किया।सदर ने बताया की देर रात को भी नगर में आकर्षक विद्युत रौशनी के बीच ताजियों का काफिला निकाला जाएगा।इसके बाद गुरुवार को ईकबाल चौक से उठकर सभी ताजिए सिद्धवरकूट रोड़ स्थित कर्बला में पहुंचकर विसर्जित किए जाएँगे।सदर ने जुलुस में प्रशासन के सहयोग के लिए आभार माना है।इस दौरान एसडीओपी अर्चना रावत,तहसीलदार शिवराम कनासे,टीआई बलराम सिंह राठौर सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने में लगे हुए थे।