Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshKhargoneबड़वाह- नर्मदा नदी खतरे के निशान के करीब।

बड़वाह- नर्मदा नदी खतरे के निशान के करीब।

बड़वाह। बड़वाह से करीब 3 किमी दूर नावघाट खेड़ी में नर्मदा का जल स्तर बीते दो दिन के मुकाबले सर्वाधिक हो गया है।यहां नर्मदा खतरे के निशान से करीब .063 मीटर नीचे बह रही है। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे जल स्तर 163.350 रहा।जो बीती रात से स्थिर है। इधर जल स्तर बढ़ने पर आमजन को नर्मदा किनारे जाने से रोका जा रहा है। एसडीईआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है। वही कोटवार प्रदीप केवट,नाविक बाबूलाल मंगले अपनी टीम के साथ मुस्तैद है।

oplus_32

बाबूलाल ने बताया की जल स्तर धीरे धीरे बढ़ रहा है। इसलिए कोई परेशानी नहीं है। यहां आने वाले स्नानार्थी व दर्शनार्थियों को रोका जा रहा है। तट पर स्थित साई मंदिर लगभग डूब गया है।केवल मंदिर की ऊपर का गुंबद ही नजर आ रहा है।इस प्रशासन ने नर्मदा तट के सभी गांवों में सरपंच,सचिव व पटवारी को अलर्ट कर दिया है। उल्लेखनीय है की गुरुवार से ही ओंकारेश्वर बांध के गेट खोलकर पानी छोड़ रहे थे। लेकिन शुकवार रात में बांध के सभी 23 गेट खोलकर 13 हजार क्यूमेक्स पानी छोड़ रहे है। हालांकि शाम तक बांध के गेट की ऊंचाई कम करके कम मात्रा में पानी छोड़ा सकता है।ऐसे में बेहद कम संभावना है की नावघाट खेड़ी में नर्मदा जल स्तर खतरे के निशान को पार कर जाए।ऐसे में मोरटक्का पुल पर आवागमन बंद होने की संभावना न के बराबर है। नदी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments