बड़वाह। नगर में सोमवार को जन्माष्टमी का पर्व बेहद धूमधाम से मनाया।मंदिरों व घर में बालगोपाल के आगमन को लेकर विशेष साज–सज्जा की गई।मध्यरात्रि में 12 बजते ही कृष्ण जन्म की बधाइयों का सिलसिला शुरू हुआ।इसके साथ ही बालक कृष्ण की पंचामृत से अभिषेक कर उन्हें पालना भी झुलाया गया।
नगर के विभिन्न कृष्ण मंदिरपे दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तगणों का तांता लगा।इस दौरान मंदिरों को बालक कृष्ण के आगमन की खुशी में विद्युतलड़ीयो व फूलों से सुसज्जित किया गया था।नगर के गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर बेहद उल्लास नजर आया।महंत हनुमानदास जी महाराज के सानिध्य में यहां धूमधाम से जन्माष्टमी पर्व मना।शाम से मंदिर में महिला,पुरुष दर्शन के लिए पहुंच रहे थे।इस दौरान परिसर में भगवान कृष्ण की आकर्षक झांकी सुसज्जित की गई थी।जैसे–जैसे कृष्ण जन्म का समय नजदीक आ रहा था,वैसे ही भक्तों की संख्या भी मंदिर परिसर में बढ़ती जा रही थी।इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन भी किया गया था। रात 12:00 भगवान कृष्ण की महाआरती की गई संसार में बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।अंत में प्रसादी वितरण भी हुआ।तो वही सत्ती घाटा स्थित राधाकृष्ण मंदिर में भी कृष्ण जन्म को लेकर भजन संध्या का आयोजन हुआ।यहां बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर बालकृष्ण के न सिर्फ दर्शन किए बल्कि उन्हें पालना भी झुलाया।देर रात 12 बजे महा आरती हुई।तिलक मार्ग स्थित सत्यनारायण मंदिर के भी दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा।इस दौरान भी श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया।इसके साथ ही नगर के अन्य मंदिरों,आश्रमों में भी कृष्णभक्ति का उल्लास छाया रहा।