Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshKhargoneबड़वाह- टपरी में जुआ खेल रहे छः आरोपियों को पकड़ा, एक लाख...

बड़वाह- टपरी में जुआ खेल रहे छः आरोपियों को पकड़ा, एक लाख 26 हजार रुपए किए जब्त।

मुकेश खेड़े बड़वाह। बलवाड़ा थाना के काटकूट चौकी क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते हुए छह जुआरियों को पकड़ा|जुआरियों से 1 लाख 26 हजार रुपए के साथ 7 मोटर साइकिल एवं 5 मोबाइल, के साथ ताश की गड्डी ( 52 पत्ते) भी बरामद किए|छह आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया|जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुखबिर की सुचना पर पुलिस टीम ने काटकूट के तोला राम के खेत में दबिश दी| यहा पर खेत में बनी टपरी में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे।

पुलिसकर्मियों को देख कुछ तो भाग निकले,लेकिन पुलिस ने छह आरोपी दीपेन्द्र,दीपक,ईसमाईल,रामगोपाल,दरबार,सलीम आरोपियों को पकड़ लिया जिनसे सात मोटर साइकिल, पांच मोबाइल भी जब्त कीए है|इसके आधार में अन्य आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस प्रकरण दर्ज करेगी|काटकूट चौकी प्रभारी महेश यादव ने बताया कि मुखबिर की सुचना पर पुलिस टीम तोला राम के खेत में पहुंची थी|यहा से छह आरोपियों को पकड़ के तहत 13 जुआ एक्ट धारा 170, 126, 135, के तहत परिशांति भंग करने के कार्यवाही की गई|जो लोग मौके भाग गए थे,उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी|इस कार्यवाही में करही थाना प्रभारी राजेन्द्र बर्मन,काटकूट चोकी प्रभारी महेश यादव,एएसआई शक्ति सिंह सिकरवार,आरक्षक सरदार,आरक्षक अनिल,आरक्षक कपिल मीणा एवं स्टाफ मोजूद था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments