Sunday, December 22, 2024
HomeMadhya PradeshKhargoneबड़वाह- जिला सहकारी बैंक ने मनाया 76 वा स्थापना दिवस, खाता धारकों...

बड़वाह- जिला सहकारी बैंक ने मनाया 76 वा स्थापना दिवस, खाता धारकों को सम्मानित कर बताया योजनाओ का लाभ।

बड़वाह। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित का 76 वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्व माहौल में मनाया गया। बैंक ने 2024-25 वित्त वर्ष में विभिन्न कृषको को करीब 35 करोड़ से अधिक के कर्ज दीए गए है। इस अवसर बैंक से सम्बन्धित संस्थाए के अंशधारी,कृषक एवं अमानतदारो को पुष्पमाला से सम्मानित किया गया।

बैंक के शाखा प्रबंधक हीरालाल पटेल,बड़वाह सोसायटी प्रबंधक दरियाव सिंह पटेल,सिरलाय सोसायटी प्रबंधक गरिमा चौहान,जगतपूरा सोसायटी प्रबंधक शिवानी नगपुरे,उमरिया सोसायटी प्रबंधक किशोर धुरकारी एवं कृषको ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद अधिकारियो ने कृषको को सम्मानित किया गया। बैंक के शाखा प्रबंधक हीरालाल पटेल ने कहा कि जिला सहकारी बैंक में 6872 खाता धारक है।उन्होने कहा कि बैंक की ओर से केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ और कृषक सदस्यो को शून्य प्रतिशत ब्याज पर अल्पकालीन फसल ऋण दिया जा रहा है। किसानों को आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ भी मिल रहा है,जिला सहकारी बैंक में मोबाइल बैंकिंग की सुविधा संचालित की जा रही है। इस दौरान संस्था के दिलीप श्रीवास,विकास भायल,कृषक नंदराम मालाकार,नारायण बिल्लोरे सहित विभिन्न मोजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments