बड़वाह। नगर से करीब 2 किमी दूर इंदौर रोड पर निर्मल विद्यापीठ स्कूल के सामने एक बलकर वाहन की टक्कर से कपास से भरी ट्राली पलट गई|इस हादसे में कृषक सुरक्षित है,लेकिन ट्राली में भरा कई क्विंटल कपास सड़क पर पलट गया| जिसे कृषक सड़क से समेटने का प्रयास कर रहा है|उधर प्रशासन ने पंचकोसी यात्रा को देखते हुए 15 नवम्बर तक सड़क पर बलकर,टिप्पर वाहन पर रोक लगा दी थी|लेकिन प्रशासनिक आदेश की अवहेलना करते हुए ये वाहन सड़क से बैखौफ निकलकर दुर्घटना को अंजाम दे रहे है|
घटना गुरुवार सुबह की है|भीलखेड़ी के कृषक -ट्रेक्टर ट्राली में कपास भरकर नर्मदा जिनिंग जा रहा था|लेकिन पीछे से कैप्सूल वाहन ने टक्कर मार दी|जिससे ट्राली ट्रैक्टर से अलग होकर सड़क पर पलट गई|इस ट्राली के अलग होने के बाद कपास सड़क पर बिखर फेल गया|जबकि अज्ञात कैप्सूल वाहन टक्कर मारकर मौके से निकल गया|