मुकेश खेड़े बड़वाह – सनावद मण्डी में निलामी पश्चात् डालर चना किसानों को भुगतान न होने पर रविवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के नेतृत्व में सनावद क्षेत्र के किसान न्याय की गुहार लगाने एसडीओपी कार्यालय पहुंचे।यहां उन्होंने एसडीओपी के नाम ज्ञापन सौंपकर सनावद मण्डी क्षेत्र के 202 किसानो का चना जो सनावद मण्डी के माध्यम से बेचा गया था।उसका 4.7 करोड़ के भुगतान हेतु एक बार फिर निवेदन किया है।इसके साथ ही सोमवार से एसडीएम कार्यालय बड़वाह के सामने धरना प्रदर्शन की जानकारी भी दी।ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने बताया की अपनी बेची गई उपज के भुगतान के लिए 27 मई 2024 को किसान मण्डी कार्यालय में धरने पर बैठे थे। स्थानीय विधायक के मौखिक आश्वासन देकर किसानों धरने से हटे थे।लेकिन आश्वासन के 3 दिन तक भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर किसानों ने 30 मई को मण्डी कार्यालय में धरना दिया|
धरने के दौरान तहसीलदार, एसडीएम,मण्डी सचिव,अपर कलेक्टर, संभागीय मण्डी अधिकारी इन्दौर स्थानीय विधायक व मण्डी आयुक्त भोपाल इत्यादि लोग मिले, इन सभी के निवेदन व 25 जून तक लिखित में आश्वासन देने पर किसानो ने 5 जून धरना समाप्त किया। लेकिन आश्वासन मिलने पर भी भुगतान नहीं होने पर चना किसानों ने 27 जून को खरगोन में धरना दिया।जहां
कलेक्टर,बड़वाह विधायक सचिन बिर्ला,खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने 5 जुलाई तक भुगतान होने के लिए आश्वस्त किया था।किंतु 7 जुलाई तक भी किसानों का भुगतान नहीं हुआ। सभी जिम्मेदार अधिकारी,जनप्रतिनिधी किसानों को भ्रमित कर उपज का भुगतान नहीं कर रहे है।किसानों ने मांग में है की उक्त विषय से जुड़े समस्त जिम्मेदार अधिकारी नियमानुसार कार्यवाही होना सुनिश्चित करे।साथ ही भुगतान में लेटलतीफी,किसानों को
गुमराह करने के संबंध में विभागीय कार्यवाही की जावें । राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ जिला संगठन महामंत्री सीताराम इंगला ने बताया की सोमवार से किसान इस संबंध में एसडीएम कार्यालय के समक्ष आंदोलन करेंगे।