Thursday, January 9, 2025
HomeMadhya PradeshKhargoneबड़वाह- एनडीआरएफ टीम ने दिया प्रशिक्षण, आपदा प्रबंधन से निपटने के सिखाए...

बड़वाह- एनडीआरएफ टीम ने दिया प्रशिक्षण, आपदा प्रबंधन से निपटने के सिखाए गुर।

बड़वाह- भूकम्प,बाढ़ तथा अन्य प्राकृतिक आपदाओ में बचाव एवं सुरक्षा प्रबंधन के गुर सिखाने के लिए बुधवार को एनडीआरएफ टीम बड़वाह के जनपद सभाग्रह में पहुंची थी|यहा पर प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा भूकंप,बाढ़ में बचाव के तरीके,फायर सेफ्टी,आकाशीय बिजली से बचाव,सीपीआर गले में फंसी बाहरी वस्तु को निकालने के तरीके,रक्तस्राव प्रबंधन, उपलब्ध संसाधनों से स्ट्रेचर बनाना,लब्ध संसाधनों से फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाना के बारे में प्रशिक्षण दिया है|

इस दौरान बड़वाह ब्लाक में आपदा प्रबन्धन टीम में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया| इस दौरान एसडीएम प्रताप सिंह अगास्या,तहसीलदार शिवराम कनासे भी मोजूद थे| बुधवार को 11 एनडीआरएफ भोपाल की टीम के इंस्पेक्टर श्रीनिवास मीना की अनुवाई में जनपद पंचायत सभाग्रह में प्रशिक्षण हुआ|एनडीआरएफ के प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा भूकम्प से बचाव,बाढ़ से बचाव के तरीके,बाढ़ की स्थिति में क्या करे और क्या न करे,सीपीआर,गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके,शारीरिक चोटों एवं सांप के काटने का अस्पताल पूर्व उपचार,तात्कालिक स्टेचर बनाना,सड़क लिप्तिंग और मूविंग के तरीके,इस्प्रोवाइज्ड प्लोटिंग बनाना,जल संरक्ष्ण,अग्निशामक यंत्र का उपयोग आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण किया गया|इस दौरान सभी ने एनडीआरएफ के कार्यक्रम को बहुत प्रशासनीय और शिक्षाप्रद बताया|एनडीआरएफ टीम ने घरो में उपलब्ध सामानों की मदद से बाढ़ के दौरान बजाव के लिए राफ्ट बनाने के तरीके तथा इसे इस्तमाल करने की विदि के बारे में जानकारी दी|इसी तरह स्कूलों में भी यह टीम पहुंच कर विद्यार्थियों को जागरूक कर रही है|उल्लेखनीय है कि 11 वाहिनी एनडीआरएफ की टीम का उदेश्य है कि लोगो को आपदा प्रबन्धन में जागरूक एवं सक्षम बनाया जाए,ताकि उत्पन्न किसी भी तरह की आपदा स्थिति का कारगर ढंग से मुकाबला कर सके|साथ ही ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सदैव तैयार रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments