बड़वाह- नगर से 10 किमी दूर ग्राम उमरिया, चिचला के किसानों के खेतों में बारिश का पानी जमा होने से फसल नष्ट हो गई है। इसका जिम्मेदार किसानों ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों को बताया है। सोमवार दोपहर 1.30 बजे आक्रोशित किसान, भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसानों ने बताया कि पूर्व में भी कई बार शिकायत कर चुके है, लेकिन अभी तक समस्या का निराकरण नही हुआ। गांव में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। पहले पुलिया बनी हुई थी, लेकिन फोर लेन सड़क निर्माण में उस पुलिया को तोड़ कर पाईप डाल दिए है।
लेकिन मात्र एक पाईप लगे होने से पर्याप्त पानी नहीं निकल पा रहा है। किसानों ने बताया कि 5 गांवों के पानी के साथ पूरे जंगल का पानी भी यही पर इकट्ठा होता है। इस दौरान भारतीय किसान संघ जिला उपाध्यक्ष तहसील अध्यक्ष सदाशिव सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।पिछले दिनों हुई बारिश से ग्राम चिचला के खेतों में पानी घुस गया था। जिससे बोई हुई फसल खराब हो गई थी।किसानों ने बताया कि गांव के पानी की निकासी को फोरलेन निर्माण के दौरान बंद कर दिया है। इसके कारण लोगों के खेतों में लबालब पानी भरा हुआ है। जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि चिचला सहित आसपास के गांव के पानी निकासी के लिए पूर्व में एक पुलिया बनी हुई थी। लेकिन फोरलेन निर्माण के दौरान उस पुलिया की जगह नवीन पुलिया का निर्माण करना तो दूर जिम्मेदारों ने दूसरी जगह सिंगल पाईप डाल दिए है। जो पानी निकासी के लिए पर्याप्त नही है। इसके कारण खेतों में पानी घुस रहा है। उन्होंने बताया कि तहसीलदार,नायब तहसीलदार ने भी मौके पर पहुच कर जायजा लिया था, लेकिन अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ। मूंग की राशि खाते में डाली जाए भारतीय किसान संघ ने नेशनल हाईवे पर हो रही लापरवाही के साथ ही मूंग खरीदी की भुगतान की राशि किसानों के खातों में डालने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।