बड़वाह। पिछले कुछ दिनों से बलकर और डम्पर वाहन और ओवरलोड एवं अनफिट वाहनों की तेज गति नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है। मीडिया द्वारा खबरों के माध्यम से भी लगातार प्रशासन को आगाह करते हुए इन वाहनों की गति पर अंकुश लगाने की बात कहि जा रही थी। ताकि कोई जनहानि ना हो । इसके अलावा भी यहाँ रेलवे और सनावद नगर पालिका सनावद द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिस वजह से निर्माण सामग्री सड़क पर बिखरी हुई थी।
परिजनों और स्थानीय निवासियों की माने तो हादसे की एक बड़ी वजह यह भी हो सकती है। उसके बावजूद भी प्रशासन आंखे मूंदे इन सबसे लापरवाह और अंजान बना हुआ था। जिसका ख़ामियाजा दो चचेरो भाइयो को अपनी जान गवाकर भरना पड़ा। अब इन दो परिवारों को जीवन भर यह दुख सालता रहेगा कि समय रहते इन वाहनों की गति पर अंकुश लग गया होता तो उनके घरों के चिराग नही बुझते। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर इच्छापुर हाईवे स्थित मोरटक्का में सोमवार रात दो बजे वैष्णवी होटल के सामने डंपर और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों भाइयो की मौके पर ही मौत हो गई वही डंपर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मोरटक्का चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ओंकारेश्वर भेजा गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। दोनों युवक के नाम राजेश पिता चेनसिंग गुर्जर उम्र 24 वर्ष मोहित पिता सीताराम गुर्जर उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी ग्राम बिलाली है । दोनों भाई फोटोग्राफी करते थे रात को मांगलिक कार्य से फोटोग्राफी कर सोमवार रात 2 बजे खंडवा से अपने गांव बिलाली थाना बड़वाह आ रहे थें वहीं डंपर बड़वाह की तरफ़ से आ रहा था दोनों आमने-सामने टकरा गए। जिससे दोनो की मौत मौके पर ही हो गई।
दोनों युवकों की मौत से ग्राम बिलाली में मातम फैल गया हर कोई उनकी मौत से दुखी है।जब दोनों की शव यात्रा एक ही घर से निकली तो देखने वालों की आंखे खुद ब खुद नम हो गई।