मुकेश खेड़े बड़वाह – लोकसभा की कार्यवाही के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिए एक बयान को लेकर बवाल मच गया है. हिन्दू संगठनों ने राहुल के बयान को ‘हिन्दू विरोधी’ बता कर प्रदर्शन शुरू कर दिया हैं। नगर में भी सकल हिन्दू संगठनो के कार्यकर्तायों ने राहुल गांधी का पुतला जला कर अपना विरोध दर्ज कराया।
उलेखनीय है कि राहुल गांधी ने सदन में बोलते हुए बीजेपी सांसदों की तरफ इशारा कर कहा था, “आप हिन्दू नहीं, हिंसक हैं.” बस राहुल गांधी के इसी बयान को हिन्दू संगठन ने मव खासी नाराज़गी देखी जा रही है। इसे लेकर बड़वाह के जय स्तम्भ चौराहे पर सकल हिन्दू संगठनो ने राहुल गांधी का पुतला जलाया। उन्होंने राहुल गांधी के इस बयान को सनातन और भारत का अपमान बताया।
हिंदू जागरण मंच के समीर माहुले ने बताया कि लोकतंत्र के मंदिर में इस तरह के वक्तव्य देना घोर नकारात्मक मानसिकता का प्रतीक है। यदि हिंदू हिंसक होता तो वे इस तरह के वक्तव्य संसद में ना दे पाते। ना ही “ भारत तेरे टुकड़े होंगे ” जैसे नारे देश में ना लगाए जाते। सकल हिंदू समाज को और से उन्होंने चेतावनी भी जारी की है की यदि भविष्य में इस तरह के नारे लगाए जाते है या हिंदू समाज को लेकर कोई भी गलत वक्तव्य दिए जाते है तो वे उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उक्त विरोध में हिंदू जागरण मंच के ज्ञान प्रकाश शर्मा, समीर माहूले, सुनील सिंह बैस,दीपक खंडेलवाल, जितेन्द्र राजपूत, राजा पवार,अनंत खेड़े,राहुल नायक, और बड़ी संख्या में हिंदू समाज उपस्थित रहा।