Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshKhargoneबड़वाह- बारिश के कारण खेत मे धंसा कुआँ, कृषकों के माथे पर...

बड़वाह- बारिश के कारण खेत मे धंसा कुआँ, कृषकों के माथे पर चिंता की लकीर।

मुकेश खेड़े बड़वाह- 15 जुलाई को सुबह 6 बजे लगातार 11 बजे तक हुई बारिश के कारण जहाँ नगर के नाले उफान पर आकर सड़को पर बहने लगे थे। तो वही अगले दिन यानी 16 जुलाई को नगर से करीब 12 किलोमीटर दूर ग्राम सुल्तानपूरा में एक कुआँ धंस जाने का मामला सामने आया है। जिससे कृषकों के माथे पर चिंता की लकीर खिंच गई है। पीड़ित किसानो ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुरा के किसान सरदार पिता गणपत और दिलावर पिता दरियाव चौहान का कुआँ पिछली 15 जुलाई को लगातर बारिश के कारण धंस गया था।


कृषक के भतीजे उम्मीद सिंग चौहान ने बताया की पिछली 17 जुलाई को उनका कुआँ जिसकी चौड़ाई 16 फिट थी धंस गया था। जिसके साथ ही रखवाली के लिए बना एक कमरा, कुए मे रखी मोटर, पाइप, स्टार्टर सहित करीब 50 हजार से ज्यादा का नुकसान हुआ है। किसान ने इसे प्राकृतिक आपदा मानकर स्वीकार कर लिया था। मगर प्रतिदिन उसकी आसपास की मिट्टी धसकती जा रही है जो अब करीब 30 से 40 फिट तक धस चुकी है। साथ ही उम्मीद ने बताया कि दोनों किसान की मेड़ पर यह कुआँ होने की वजह से दोनो ही 4 एकड़ के अपने खेत को इससे ही सिंचित करते थे। इस कुएं से कृषि संबंधित कार्य जुड़े हुए थे। लेकिन कुए के धंस जाने से अब हमारी परेशानी बढ़ गई है। अब हम अपने खेतों की सिंचाई किस तरह से करेगे। किसान पूरी तरह से मायूस नजर आ रहे है। किसानो ने सरकार से मदद के लिए गुहार लगाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments