Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshKhargoneबड़वाह- बस और ट्रक में आमने सामने टकराई, 10 से ज्यादा यात्री...

बड़वाह- बस और ट्रक में आमने सामने टकराई, 10 से ज्यादा यात्री हुए घायल।

मुकेश खेड़े बड़वाह- नगर से करीब 7 किलोमीटर दूर मनिहार के पास इंदौर जा रही शर्मा बस mp10p4408 सामने सारे ट्रक से टकरा गई इस टक्कर में ड्राइवर सहित बस के केबिन में बैठे यात्रियों को चोट आई जिन्हें 108 एंबुलेंस के द्वारा सिविल अस्पताल बड़वाह लाया गया। जिसमे घायलों की संख्या 10 से अधिक थी।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस अन्य वाहन को ओवरटेक कर रही थी।तभी कावड़ यात्रियों को बचाने मे सामने से ट्रक से टकरा गई। घटना मनिहार व उमरिया चौकी के बीच मे हुई।इसके बाद 8.30 बजे मौके पर पहुंचकर डायल 100 के चालक राहुल तंवर,ईएनटी रितेश परमार के साथ मौके पर पहुंचे और घायलो को बड़वाह सिविल अस्पताल लाए।ड्रायवर सहित अन्य घायलो का इलाज बड़वाह सिविल अस्पताल में चल रहा है।

कावड़ यात्रियों को बचाने में हुआ हादसा…

चालक ओमप्रकाश पिता जोधाराम(42)निवासी बड़वाह ने बताया की वे सनावद से इन्दौर जा रहे थे।तभी मनिहार के आगे और उमरिया चौकी के पहले मोड़ पर जब ओवरटेक किया तो अचानक कावड़ यात्री सड़क पर आ गया।उसे बचाने के चक्कर में बस ट्रक से टकरा गई।ड्रायवर सहित अन्य घायलो का इलाज बड़वाह सिविल अस्पताल में चल रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments