मुकेश खेड़े बड़वाह। दो दिन पहले मंगलवार को बड़वाह पुलिस ने काटकूट फाटे से घेराबंदी कर कार सवार 5 हथियार तस्करों को पकड़ा था।आरोपियों में एक महिला भी शामिल थी।इनके पास से करीब 3.25 लाख के 12 पिस्टल और 25 जिन्दा कारतूस पुलिस ने जब्त किए थे। सभी आरोपियों को बुधवार शाम को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया था।जिसमे में से केवल महिला आरोपी तान्या उर्फ नेहा पिता रामगोपाल(25) साल निवासी मुरार,ग्वालियर को खरगोन महिला जेल भेज दिया गया है।जबकि चार आरोपी सन्नी पिता सुरेश यादव (29),चन्द्रभान उर्फ योगी पिता इन्द्रपाल जनवार(38),अभिषेक उर्फ छोटु पिता कमलेश सिह परमार(25) सभी निवासी ग्वालियर,सतवंत सिह पिता महेन्द्रसिह चौहान(21)निवासी उन्डी खोदरी खालसा नगर पलसुद जिला बडवानी की तीन दिन की रिमांड बड़वाह पुलिस को मिली है।
जिनसे पुलिस पूछताछ में अवैध तस्करी के मामले में जानकारी और नेटवर्क को पता लगाने की कोशिश कर रही है।प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला कि अवैध तस्करी के इस गिरोह का सरगना चन्द्रभान उर्फ योगी पिता इन्द्रपाल जनवार(38) को अन्य आरोपी सिकलीगर सतवंत सिह पिता महेन्द्रसिह चौहान ने खरगोन जिले के सिगनूर से फायर आर्म्स दिए थे। वह यहाँ अपने रिश्तेदार के घर था।फायर आर्म्स देने के बाद सतवंत सिंह ग्वालियर के आरोपियों के साथ उन्हें जिला क्रास कराने के लिए लेकर जा रहा था।इसके पहले बड़वाह पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।पुलिस को प्रारम्भिक जानकारी यह भी मिली है की मुख्य आरोपी योगी सिकलीगर सतवंत से खरगोन जेल में सम्पर्क में आया था।जिसके बाद वह फायरआर्म्स लेने पहुंचा था।करीब 12 पिस्टल खरीदने को लेकर योगी की क्या मंशा थी?वह इसे बेचने ले जा रहा था या किसी घटना कारित करने के लिए लिया था।इसकी जानकारी बडवाह पुलिस जुटा रही है।
एक आरोपी पर है 30 अपराध
पंजीबद्ध…..
आरोपी योगी पर लगभग 30 अपराध ग्वालियर के अलग अलग थानों सहित बुरहानपुर,झांसी,खरगौन जिले में पंजीबद्ध है।योगी पर आर्म्स एक्ट के तहत तो एक दर्जन से अधिक अपराध है।साथ ही वह ग्वालियर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी है।योगी का साथी सन्नी भी ग्वालियर का कुख्यात अपराधी है।उस पर भी विभिन्न थानों के 7 से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।आरोपी अभिषेक और सतवंत सिंह के भी अपराधिक रिकॉर्ड पुलिस को पता चले है। अपराधियों के साथ पुलिस अन्य तीनों आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने के साथ जिले में हथियारों की तस्करी के नेटवर्क को खंगालने का प्रयास कर रही है।
महिला को साथ लाए ताकि शक न हो…..
अवैध हथियार तस्करी में महिला आरोपी तान्या की भूमिका की भी पुलिस जांच कर रहीं है। हालांकि अभी तक पुलिस को उसका कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है लेकिन पुलिस सभी संबंधित थानों में कंगाल ने का प्रयास कर रही है प्रथम दृष्टि या पुलिस को जानकारी मिली है कि तान्या,योगी की “मित्र” थी,योगी तान्या को इसलिए लेकर आया था ताकि महिला होने पर किसी को भी उनके अवैध हथियारों की तस्करी करने का शक न हो।तान्या की भी योगी के अपराधिक प्रवृति व हथियारों की खरीदी–फरोख्त के बारे में पूरी जानकारी थी।