Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshKhargoneबड़वाह- इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती,शादी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म,जेल...

बड़वाह- इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती,शादी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म,जेल भेजा

बड़वाह- बड़वाह क्षेत्र में इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दोस्ती के बाद दुष्कर्म का मामला सामने आया है|पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा|32 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्ती बडवानी जिले के गाँव दवाना हाल मुकाम बड़वाह काटकूट फाटा निवासी हरिओम से इंटरनेट के माध्यम से हुई थी|इसका फायदा उठाते हुए युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया|शादी के लिए कहने पर वह टालमटोल करने लगा|अब पता चला कि युवक की कही शादी तय हो गई है|

युवती की शिकायत पर बड़वाह पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया|गुरुवार को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया|पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो वर्षो के पहले युवक-युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी,बाते करते-करते लडके ने लडकी को शादी का वादा करके शारीरिक संबध बनाना शुरू कर दिए थे|युवती 32 वर्ष की है,एवं लड़का 26 वर्ष का है|इसके बावजूद भी लड़का झूठा वादा करके 11/2/23 से 12/3/24 तक लडकी के साथ शारीरिक संबध बनाए|मार्च के बाद से धीरे-धीरे बाते करना तो दूर मिलना भी बंद कर दिया था|लडकी को युवक की अन्य जगह शादी तय करने की जानकारी लगी तो युवती ने पुलिस थाने पहुंच कर प्रकरण दर्ज कराया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments