Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshKhargoneबड़वाह- आवंटन के बावजूद स्लाटर हाउस में नही लग रही मांस की...

बड़वाह- आवंटन के बावजूद स्लाटर हाउस में नही लग रही मांस की दुकाने, 30 में से 17 दुकाने की थी आवंटित, मौके पर एक ही दुकानदार मिला।

बड़वाह- मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मांस-मछली के खुले में गैर अनुमति विक्रय पर प्रतिबन्ध लगाने के आदेश सीएम की कुर्सी सम्भालते ही दिए थे।पुरे प्रदेश सहित नगर में भी नपा ने खुले में मांस-बिक्री को लेकर अभियान चलाते हुए न सिर्फ नियमानुसार मांस-मटन की बिक्री की समझाईश के साथ खुले में विक्रय करने वाले दुकानदारो के खिलाफ चालानी कार्यवाही की थी।लेकिन यह कार्यवाही पूरी तरह से सफल तब तक नही होगी जब तक नगर में में खुले में बिक रही मांस-मछली की दुकाने  वार्ड क्रमांक 18 में स्थित नपा के स्लाटर हाउस में शिफ्ट नही की जाती है।नतीजतन दुकाने खुले में चल रही है।जिसके चलते मौलाना आजाद मार्ग,इकबाल चौक व गोपालपुरा जहाँ कुछ दुकाने बाहर लगती है वहां से निकलने वालो को बड़ी परेशानी होती है।हालांकि नपा की चेतावनी के बाद दुकानदार दुकानों के बाहर परदा जरुर लगा रहे है।लेकिन जब एक साथ दुकाने एक जगह लगेगी तो सीएम के आदेश के पालन हो पूर्ण रूप से पालन हो पाएगा।इसके साथ ही वर्तमान में श्रावण मास भी चल रहा है।जिसे देखते हुए नपा ने जल्द से जल्द दुकानदारो को शिफ्ट किया जाना चाहिए।
आवंटन हुए 30 के लग रही केवल दुकान…
30 जून 2021 को विधायक सचिन बिरला ने स्लाटर हाउस का उद्घाटन किया था। तब से जी उम्मीद जताई जा रही है थी की जल्द ही स्लाटर हाउस में दुकाने लगना शुरू हो जाएगी।लेकिन ढाई साल बीत जाने पर भी स्लाटर हाउस में दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया सुस्त चाल से चल रही थी।सीएम की सख्ती के बाद स्लाटर हाउस की दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू हुई।करीब 30 दुकानों का आवंटन हुआ था।जिसमे काफी हद तक व्यापारियों की शर्तो के अनुसार नपा ने दुकानो का आवंटन हुआ था।लेकिन अभी तक केवल एक ही दुकानदार इस स्लाटर हाउस में दूकान लगा रहा है।
श्रावण माह के बाद करेंगे शिफ्ट..
इस सम्बन्ध में जब नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता से जानकारी ली तो उन्होंने कहा की श्रावण मास के बाद इन दुकानों को शिफ्ट किया जाएगा।उन्होनो कहा कि परिषद की पहली मीटिंग में ही तय हुआ था कि खुले में लगने  वाली मांस की दुकानों को नपा के स्लाटर हाउस में लगवाया जाएगा।वही नवीन विधानसभा के गठन होते ही सीएम साहब ने भी इस मामले को गम्भीरता से लेकर आदेश जारी किए थे।नपा ने सख्ती से कार्यवाही की थी,लेकिन शिकायते मिल रही है कि कुछ दुकाने वापस खुले में लगने लगी है।सावन माह के बाद सभी मांस की दुकानों को स्लाटर हाउस में सख्ती से लगवाया जाएगा।सीएमओ कुलदीप किशुंक ने कहा कि सावन माह के बाद सख्ती से मांस की सभी दुकानों को स्लाटर हाउस में लगवाया जाएगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments