खरगोन। बैडिया थानाक्षेत्र में चार पहिया वाहन का रास्ता रोककर चालक से वसूली करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। 4 दिन पहले हुए इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपियों ने 1 जुलाई को चितावद में एटीएम में तोडफ़ोड़ कर चोरी के प्रयास का अपराध भी कबुला है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अतरसुम्बा निवासी युवक ने ने थाना बेडिय़ा पर सूचना दी थी कि 9 जुलाई की देर रात को वह बोलेरो वाहन में सवार होकर बेडिय़ा से अतरसुम्बा जा रहा था, सैनिक नगर खरगोन रोड पर 04 लोगों ने बौलेरो के सामने आकर रास्ता रोक लिया और कहने लगे कि शराब पीने के लिए पैसे दे नही तो पत्थर मार देंगे। इस पर फरियादी ने गाडी आगे बढ़ा ली, जिस पर बदमाशों ने पत्थर मारे जिससे वाहन का कांच फुट गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता देख आरोपियों की तलाश शुरु की। मुखबिर से सूचना के आधार पर राज, सचिन, प्रदीप निवासी गौया बैडिया एवं बारीक उर्फ शाकिर निवासी बैडिया को हिरासत में लिया। राज वर्मा एवं प्रदिप ने 1 जून की रात्रि में एक्सिस बैंक के एटीएम ग्राम चितावद में चोरी के प्रयास का अपराध भी स्वीकार किया।