Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshIndoreदेपालपुर- ग्रीन मालवांचल हेतु पौधारोपण।

देपालपुर- ग्रीन मालवांचल हेतु पौधारोपण।

देपालपुर। अखिल मालवा लोक साहित्य सांस्कृतिक मंच एवम शिक्षक परिवार के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष 100 स्थानों पर 11 पौधे आम,अमरूद,सीताफल,नींबू,मीठा नीम,बिल्व पत्र,नीम, पीपल,बरगद, आंवला, मऊड़ी,गूलर,इमली,विलायती इमली, खजूर आदि अनेकों प्रकार के देशी फलदार व हवादार पौधे, बीजों व गिलोय की बेल का रोपण करने का संकल्प मंच अध्यक्ष डॉ.विनोद वर्मा ने लिया है जिसको पूर्ण करने में संयोजक डॉ.इंदरसिंह राठौर भी मन से जुटे हुए है। प्रदेश के काबीना मंत्री कैलाश  विजयवर्गीय के 51 लाख पौधे के संकल्प के साथ प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव के 5 करोड़ पौधे प्रदेश में लगाने की घोषणा तथा भाजपा जिलाध्यक्ष चिन्टू वर्मा द्वारा गम्भीरता के साथ पूरे जिले भर में पौधारोपण करने के साथ भव्य पैमाने पर करवाई जा रही तैयारियों को देखते हुए हमारा भी अमलीजामा पहनाने का छोटा सा प्रयास मंच परिवार द्वारा ग्रीन मालवा के तहत किये जाने को आज तकीपुरा व गिरोड़ा के विद्यालयों से इसकी शुरुआत की जा रही है।

आज यहां 11-11 पौधों,बीजो व गिलोय का रोपण कर संकल्प की शुरुआत की गई।जिसमें ग्राम पंचायत सचिव रमेश वर्मा के साथ तकीपुरा में शिक्षिका मनोरमा वर्मा,मुन्नी पालिया सुनीता कायत,पप्पी चावड़ा,अरुण सिसौदिया, गिरोड़ा विद्यालय में शिक्षक विष्णु चौहान,मोनिका सौलंकी,श्रीराम सौलंकी, मुकेश पटेल,संगीता सिसौदिया,तेजूबाई, तुलसीराम मौर्य के साथ ग्रामीणो ने भाग लेकर स्वयम भी पौधरोपण का संकल्प लिया। अंत मे अशोक वर्मा सेवानिवृत्त शिक्षक ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments