Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshIndoreदेपालपुर - 6 घण्टे में इंदौर रोड पर दो हादसे कार मोटर...

देपालपुर – 6 घण्टे में इंदौर रोड पर दो हादसे कार मोटर सायकिल में टक्कर तीन घायल।

देपालपुर – इंदौर रोड पर नही रुक रहे हादसे 16 घण्टे में दो हादसे।हादसे में एक कि मौत व तीन लोग घायल हो गए जिनमे दो की गम्भीर हालात में इंदौर रेफर किया। दुर्घटना होते ही राहगीरों ने 108 को फोन कर बुलाया इस दौरान एक युवक को मोटर सायकिल से निजी अस्पताल भर्ती करवाया वही राहगीरों ने मदद कर घायलो को गाड़ी में रखवाया वही मोके पर डॉक्टर कमल डाबी व पायलेट छन्नूपाल ने इलाज कर सरकारी अस्पताल ले गए जहाँ गम्भीर हालात में दोनों को इंदौर अस्पताल में भर्ती करवाया।
इंदौर देपालपुर रोड बनी घटनाओं की सड़क

गुरुवार को 3 बजे के करीब इंदौर रोड स्थित गेहलोत वेयर हाउस के सामने इंदौर से देपालपुर आ रही कार MP 09 WF 2970 से इंदौर की और जा रहे मोटर सायकिल MP09 LM 3823 से भिड़ंत हो गई।जिसमें कार घटना स्थल से करीब 100 फिट दूर पानी से भरे गड्ढे के पास रुक गई नही तो बड़ा हादसा हो जाता। घटना में कार चालक आतिश पिता रूपचंद जैन उम्र 57 साल निवासी देपालपुर को भी चोट लगी जिसे नगर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। वही मोटर सायकिल चालक कालू सिंग पिता रामु जी 30 साल व गोविंद पिता रामसिंग 50 साल निवासी बानियाखेड़ी गम्भीर घायल होने से पहले देपालपुर के सरकारी अस्पताल लेकर गए जहाँ इन्हें इलाज के बाद इंदौर रेफर कर दिया

 दुर्घटना वाला रोड – इंदौर रोड इन दिनों फिर सुर्ख़ियो में है क्योकि रोड डबल जरूर है लेकिन दो वाहन एक साथ गुजरते है तो रोड पर जगह नही मिलती क्योकि रोड से पटरी गहरी होने से हादसे हो रहे है। इस रोड पर अभी तक करीब 4 दर्जन से ज्यादा लोग मोत के मुह में समा गए व सेकड़ो घायल होकर जीवन व मोत से संघर्ष कर रहे है। इस रोड पर कई दुर्घटना झोन है लेकिन इस और किसी भी जनप्रतिनिधि व  अधिकारियों ने ध्यान नही दिया।जिसके चलते आये दिन इस रोड पर हादसे हो रहे है।बुधवार रात को भी इसी रोड पर हुवे हादसे में एक युवक की भी हुई थी मोत।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments