Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshIndoreदेपालपुर- सचिव सहायक सचिव और कर्मचारीयो ने जनपद के बाहर की नारेबाजी...

देपालपुर- सचिव सहायक सचिव और कर्मचारीयो ने जनपद के बाहर की नारेबाजी ओर पहुच गए थाने।

देपालपुर-  ग्राम पंचायत उषापुरा में पदस्थ सहायक सचिव  के साथ मारपीट व नलजल योजना के वालमेन  के साथ गाली गलोच करने वाले आरोपी पर शासकीय कार्य में बाधा डालने व गिरफ्तार न करने के विरोध में जनपद पंचायत के कर्मचारियों ओर 100 से अधिक पंचायतों के सचिव व सहायक सचिवों  ने शुक्रवार को रेली निकाल कर एसडीएम कार्यालय ओर  पुलिस थाने पर जा कर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया की उषापूरा ग्राम पंचायत के सहायक सचिव के साथ  मिर्जापुर के एक व्यक्ति द्वारा शराब पीकर  नलजल योजना के वालमेन शेखर पिता देवनारायण के साथ गाली गलोच की गई व नल जल से सम्बन्धित चेन पाने व चाबिया छीन ली गई। इसकी जानकारी शेखर ने फोन पर  पंचायत के  सहायक सचिव संतोष चौहान को बताई जब सहायक सचिव संतोष चौहान घटना स्थल पर पहुंचें और आरोपित व्यक्ति  को समझने का प्रयास किया तो  उसने चौहान के साथ भी गाली गलोच की  व लाठी से हमला कर दिया जिससे चौहान के उल्टे हाथ  में चोट लगी  चौहान ने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी वॉलमेन व सहायक सचिव द्वारा भागकर अपनी जान बचाई गई !
जिसके विरोध में शुक्रवार को तहसील के रोजगार सहायक, सचिव के साथ साथ जनपद पंचायत के कर्मचारियों ने जनपद में एकत्रित होकर रेली निकलते हुवे पुलिस थाने पहुंचे और ज्ञापन सौप कर आरोपी पर शासकीय कार्य में बाधा का व शासकिय कर्मचारी से मारपीट का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है तथा कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments