देपालपुर। नगर में मोहर्रम पर्व का उत्साह जमकर दिखाई दिया जिसके चलते नगर में अखाड़ों का भव्य जुलूस शुक्रवार को निकला अखाड़ों में एक से एक करतब दिखाते हुए मुस्लिम युवक या हुसैन या हुसैन के नारे लगा रहे थे । काग्रेस के वरिष्ठ नेता राधेश्याम पटेल ने मोहर्रम के जुलूस में ताजियों, अखाड़ो, मोलानाओ,खलिपाओ, का स्मृति चिन्ह एवं साफा बांधकर स्वागत किया |वही कर्बला मैदान पर बड़ी संख्या में ताजिया रखे गए ताजियों के समक्ष मुस्लिम समाज द्वारा लोबान व अगरबत्ती जलाकर इबादत की गई एवं मुराद के लिए ताजिया पर धागा बांधा वही झील मिलाते हुए आकर्षक विद्युत साज सज्जा से सुसज्जित ताजिए आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।
जिन्हें निहारने के लिए दूर-दूर से व गांव गांव से मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे । शुक्रवार की मध्य रात्रि में ताजियों को ठंडा किया गया। सबसे पहले घोड़े बाबा को ले जा कर पानी के छींटे मार कर ठंडा किया उसके पश्चात बारी-बारी से ताजियों को तालाब पर ले जाकर ठंडा किया । ताजिया को ठंडा करने में रात्रि के 12 बजे से क्रम चालू हुवा जो सुबह होते-होते तक जारी रहा। उल्लेखनीय है कि देपालपुर नगर में मुहर्रम का पर्व अन्य स्थानों की अपेक्षा 2 दिन ज्यादा मनाया जाता है अन्य स्थानों पर ताजियों को ठंडा करने का क्रम 2 दिन पूर्व ही हो चुका है मगर देपालपुर में पारंपरिक परंपरा अनुसार ताजिया को 2 दिन कर्बला मैदान पर रखा जाता है जहां पर मुस्लिम समाज द्वारा लंगर का आयोजन किया जाता है वहीं मुशायरा व अन्य आयोजन भी समाज द्वारा किए जाते हैं जिसके अनुसार इस वर्ष भी लंगर व अन्य आयोजन किए गए। ताजियों के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं भी कर्बला मैदान पर आई जिन्होंने ताजियों के समक्ष इबादत कि व अपनी मुराद पूरी होने पर ताजियों के समक्ष अपने-अपने मांगी गई मन्नत के अनुरूप जलेबी लड्डू आदि के साथ ही अन्य वस्तुएं ताजियो के समक्ष रखी।