देपालपुर-क्षेत्र का एकमात्र महाविद्यालय हमेशा सुर्खियों में बना रहता है वही इस बार फिर महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भी मजाक बनते सरेआम देखा गया क्योंकि जहां शासन ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आदेश जारी किया था कि सभी शैक्षणिक संस्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाए जिसमें सभी कर्मचारी का रहना अनिवार्य है बावजूद उसके देपालपुर के शासकीय भागीर थी सिलावट महाविद्यालय में जन भागीदारी अध्यक्ष योग दिवस प्रभारी और दो प्रोफेसर के साथ चौकीदार के अलावा महाविद्यालय का पूरा स्टाफ नदारद रहा यहां तक की स्टाफ तो दूर प्रभारी प्रचार्या भी मौजूद नही रही सुबह जब महाविद्यालय परिसर में देखा गया तो जन भागीदारी के अध्यक्ष संतोष मारुप्रोफेसर महेश दिवाकर, श्रीमती पुष्पा दिवाकर एवं व योग दिवस प्रभारी अंजली जोशी और चौकीदार ही योग करते दिखाई दिए वहीं योग खत्म होने के बाद जानकारी ली गई तो पता चला कि स्टाफ से अन्य कोई भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होने नहीं पहुंचा