Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshGwaliorग्वालियर - बहोड़ापुर के कैलाश विहार में दर्दनाक हादसा, दो बेटियों समेत...

ग्वालियर – बहोड़ापुर के कैलाश विहार में दर्दनाक हादसा, दो बेटियों समेत पिता की मौत

ग्वालियर – बहोड़ापुर के कैलाश विहार में गुरुवार की रात हुए दर्दनाक हादसे में पिता और दो बेटियों की मौत से लोग हिल गए हैं। मकान के नीचे तल में दुकान और बीच में गोदाम और तीसरे माले पर रिहायश थी। देर रात लगी आग ने जब जोर पकड़ा तो गोदाम में रखे ड्राय फ्रूट और घी ने इसे रौद्र रूप दे दिया। हालात बता रहे हैं कि तीनों को संभलने का मौका नहीं मिला और वह काल के गाल में समा गए

मृतक विजय अग्रवाल और उनकी बेटी

ड्रायफ्रूट-घी से भड़की आग, धधका मकान
पिता और बेटियों को नहीं मिला संभलने का मौका

संकरी गली, शटर बने सबसे बड़ा रोड़ा गली संकरी है, इसलिए इस वजह से फायरब्रिगेड को आग बुझाने में समय लगा. दूसरी ओर, मकान तीनों ओर से बंद था. जब तक उसका शटर काटा जाता, तब तक घर में चारों ओर धुआं फैल गया था. आग पर सुबह तक काबू पाने की कोशिश चलती रही. पुलिस और जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे. पुलिस ने शवों को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. प्रशासन का कहना है कि इस तरह के घरों को लेकर एडवाजरी जारी की जाएगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments