देवास। शनिवार सुबह तुलजा विहार बाइपास के पास हुए एक सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया गया। उसके बाद दोनों को गंभीर हालत होने के चलते इंदौर रेफर किया गया है। जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार राजेश पिता सिंगाराम पटेल निवासी रंधनखेडी, हेमंत पिता भारत सिंह निवासी गिरिराज धाम व किशोर पिता हरिनारायण निवासी उपड़ी एक बाइक पर सवार होकर बाईपास होते हुए सिरोलिया गांव किसी कार्य के चलते जा रहे थे। तभी तुलजा विहार बाईपास के पास एक अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद किशोर को मृत घोषित कर दिया। जबकि बालक हेमंत व राजेश को चोट लगी है। गंभीर चोट के कारण राजेश व हेमंत दोनों को इंदौर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि किशोर एलआईसी में गार्ड के पद पर कार्यरत था। बीएनपी पुलिस का कहना है कि किसी कार चालक ने बाइक को टक्कर मारी थी हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। मामले में पुलिस जांच कर रही है।