Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshDewasदेवास- कुणाल बैरागी उर्फ चिकू हत्याकांड का पर्दाफाश: मुख्य आरोपी अमरेश सहित...

देवास- कुणाल बैरागी उर्फ चिकू हत्याकांड का पर्दाफाश: मुख्य आरोपी अमरेश सहित सह आरोपी गिरफ्तार।

देवास। जवाहर नगर क्षेत्र में 3 जून को गोली मारकर हुई कुणाल उर्फ चीकू बैरागी की हत्या के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अमरेश प्रसाद सहित एक अन्य आरोपी भावेश दोनों निवासी देवास को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्या के पीछे बदला लेने की मंशा थी, जिसके परिणामस्वरूप दोनों गुटों में हिंसा भडक़ उठी।


घटना का संक्षिप्त विवरण  3 जुलाई 2024 को देवास के थाना कोतवाली क्षेत्र के जवाहर नगर में अमरेश प्रसाद ने कुणाल बैरागी उर्फ चिकू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद थाना कोतवाली में अपराध क्र. 480/03.07.2024 धारा 103.3(5) भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस कार्रवाई- पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने अति. पुलिस अधीक्षक श्री जयवीर सिंह भदौरिया के नेतृत्व में 2 पुलिस टीमों का गठन किया। घटनास्थल का निरीक्षण एफएसएल टीम द्वारा किया गया और सबूत एकत्रित किए गए। पुलिस टीम को सूचना मिली कि मृतक कुणाल जवाहर नगर आने से पूर्व जिला जेल देवास पर अपने साथियों के साथ गया था। पुलिस ने जवाहर नगर से जिला जेल तक के मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए।


दोस्तों में बदलती रंजिश- मुख्य आरोपी अमरेश और शैलेन्द्र पंवार पूर्व में अच्छे दोस्त थे, लेकिन वर्चस्व और पैसों के लेनदेन को लेकर उनके बीच मतभेद बढ़ते गए, जिससे दोनों गुटों में रंजिश पैदा हो गई।
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी- 4 जुलाई 2024 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अमरेश बायपास पर खड़ा है और राजस्थान भागने की फिराक में है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर अमरेश को गिरफ्तार कर लिया।


बदले की कार्रवाई- हत्या के बाद कुणाल के साथीगण शैलेन्द्र पंवार, आनंद मंसारे, कपिल थीटे, शुभम चौहान, रोहित सुर्यवंशी, पंकज खाटवा, मोनू त्यागी, और सोनू त्रिवेदी ने बदला लेने की नियत से अमरेश के घर पर तोडफ़ोड़ की और उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला किया। इस घटना के लिए थाना कोतवाली देवास पर अपराध क्र. 481/05.07.2024 धारा 109,332 (7),191(3), 296,115(2)351(3)324 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी- पुलिस ने शैलेन्द्र सिंह पंवार, कपिल थीटे, शुभम चौहान, रोहित सूर्यवंशी, आनंद मंसारे, पंकज खाटवा, मोनू त्यागी, और सोनू उर्फ भास्कर त्रिवेदी को गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
जब्तशुदा सामग्री- पुलिस ने आरोपियों से 02 पिस्टल और 08 जिंदा राउण्ड बरामद किए हैं।
जांच जारी- पुलिस घटना की गहन जांच कर रही है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि सभी दोषियों को शीघ्र ही कानूनी कार्यवाही के दायरे में लाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments