देवास। जिला अस्पताल के 100 बेड के मेटरनिटी अस्पताल में अभिनेता सोनू सूद की संस्था सूद चैरिटी फाउंडेशन द्वारा 103 किलो वाट का सोलर पैनल लगाया गया है। जिसका उद्घाटन 20 दिसम्बर को होगा। सोलर प्लांट के उद्घाटन को लेकर संस्था के शुभम विजयवर्गीय ने महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय के नर्सिंग कॉलेज मीटिंग हॉल में प्रेसवार्ता आयोजित कर पत्रकारों को संबोधित किया।
श्री विजयवर्गीय ने कहा कि कोरोना के बाद संस्था मैं सोनू सूद की संस्था सूद चैरिटी फाउंडेशन से जुडा हूँ। जब से हमारी संस्था कई समाजसेवा के कार्य शहर में कर रही है। इसी कडी में 103 किलो वॉट का सोलर पैनल मैटरनिटी अस्पताल में लगाया गया है। जिसकी लागत लगभग 35-40 लाख रूपए है। सोलर पैनल का शुभारंभ आज 20 दिसंबर को प्रात: 10 बजे जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता करेंगे। अभिनेता सोनू सूद वीडियो जारी कर इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। विगत तीन माह से सोलर पैनल कार्य चल रहा था। जो अब पूर्ण हो चुका है। इसके लगने के बाद से 400 युनिट बिजली प्रतिदिन प्राप्त होगी। जिससे अस्पताल को बिजली के बिल में एक लाख रूपए हर माह की बचत होगी। इसके अलावा हमारी संस्था का शिक्षा के क्षेत्र में एक ओर प्रोजेक्ट चल रहा है। जिसके अंतर्गत शहर के 145 जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा में सहयोग किया जाएगा। इस दौरान संस्था के अतुल सोनी, भूपेन्द्र मौर्य, धीरेंद्र सिंह, विजय कटेसरिया, अनिल चौहान, महेश चौहान, नयन जैन, डिम्पल शर्मा, नागेंद्र सिंह पवार, सन्नी छाबड़ा, रघुवीर दरबार, सोनू पंजाबी, हिमांशु मेहता, तन्मय चौधरी, नेहा शर्मा, राहुल शर्मा, संजय गुप्ता, गीतांजलि सिरवल, मनीष रायकवार, पुष्पेन्द्र पटेल, सुयश गुप्ता, अक्षांश पवार, दिवाकर राजपूत, अनुकूल चौधरी आदि उपस्थित थे।