छतरपुर। गत माह नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम खुर्दा में हुई लाखों की चोरी के मामले का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने न केवल चोरी की संपत्ति बरामद किया है बल्कि घटना कारित करने वाले तीन अंतरराज्यीय चोरों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए चोरों के तीन साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश लगातार जारी है। मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक अगम जैन और एएसपी विक्रम सिंह द्वारा विवेचना की विस्तृत जानकारी पत्रकारों के साथ साझा की गई।
एसपी अगम जैन ने बताया कि गगत गत जून माह में नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम खुर्दा निवासी पवन मिश्रा के घर को निशाना बनाकर अज्ञात चोर सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर ले गए थे। पवन मिश्रा की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने विवेचना शुरू की। साथ ही एसपी ने चोरों की गिरफ्तारी पर 8 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया। घटना की विवेचना एवं चोरों की गिरफ्तारी हेतु गठित की गई पुलिस टीम ने विवेचना के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर ग्राम खुर्दा निवासी तेज प्रताप उर्फ पोके राजा पुत्र करन सिंह बुंदेला उम्र 35 साल तथा उत्तर प्रदेश के शातिर अपराधी जय सिंह परमार उर्फ छोटे राजा पुत्र गणेश उम्र 35 साल निवासी चरखारी जिला महोबा, चैनू पुत्र गोरेलाल कुशवाहा उम्र 40 साल निवासी मकरबई थाना कबरई जिला महोबा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उक्त तीनों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया और बताया कि उन्होंने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी करने की रणनीति खुर्दा निवासी तेज प्रताप ने की थी। पकड़े गए चोरों के जो तीन साथी अभी फरार हैं उनके नाम इदरीश खान निवासी मकरबई जिला महोबा उत्तर प्रदेश, अनिल ठाकुर निवासी मुड़हरा थाना प्रकाश बम्हौरी जिला छतरपुर और देवीदीन उर्फ छिंगा निवासी मटौंध जिला बांदा उत्तर प्रदेश हैं। पुलिस टीम तीनों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पकड़े गए चोरों के कब्जे से पुलिस ने 19 तोला सोने के आभूषण कीमत करीब 13.5 लाख, 900 ग्राम चांदी के आभूषण कीमत करीब 70 हजार, 61 हजार की नगदी, स्कॉर्पियो कार कीमत करीब 15 लाख सहित घटना के समय इस्तेमाल किए गए 3 मोबाइल कीमत करीब 14 हजार रुपए बरामद किए हैं। इसके अलावा जय सिंह परमार एवं चैनू कुशवाहा के कब्जे से 315 बोर के एक-एक देशी कट्टा व 2 कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
तीन चोरों के ऊपर पहले से दर्ज हैं दर्जनों अपराध
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोरी की घटना में शामिल रहे 6 चोरों में से तीन चोर शातिर अपराधी हैं, जिनके ऊपर पहले से दर्जनों मामले पंजीबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए चोर जय सिंह परमार उर्फ छोटे राजा के ऊपर 30 से अधिक अपराध दर्ज हैं, जबकि चैनू पुत्र गोरेलाल कुशवाहा के ऊपर गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, चोरी, मारपीट जैसे आधा दर्जन अपराध दर्ज हैं। इसके अलावा फरार चोर इदरीश के ऊपर चोरी, बलवा, हत्या का प्रयास, एनडीपीएस, अवैध हथियार, गैंगस्टर एक्ट जैसे आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं।