छतरपुर। सोमवार को सोशल मीडिया पर मारपीट के दो वीडियो वायरल हुए, जिनमें अलग-अलग युवक एक दूसरे के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। पड़ताल करने पर पता चला कि दोनों वीडियो एक ही घटनाक्रम का हिस्सा हैं। दरअसल पहले दो दोस्तों के बीच शराब पीने के दौरान विवाद हुआ, जिस पर दोनों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की और किसी ने उनका वीडियो बना लिया। इसके बाद लड़ाई करने वाले दोनों युवकों ने फोन लगाकर अपने-अपने दोस्तों को बुला लिया और मौके पर पहुंचे दोनों युवकों के दोस्त भी आपस में भिड़ गए, मारपीट का दूसरा वीडियो इन्हीं युवकों का है।
उक्त पूरा घटनाक्रम चंदला कस्बे का है, जहां ग्राम हिनौता के रहने वाले दो दोस्त रात करीब 8 बजे बस स्टैंड के पास बैठकर शराब पी रहे थे। शराब पीने के दौरान दोनों के बीच किसी को बात को लेकर झगड़ा हो गया और दोनों ने एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसाना शुरु कर दिया। काफी देर तक दोनों आपस में लड़ते रहे, जिसका मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। इसके बाद दोनों युवकों ने अपने-अपने दोस्तों को फोन लगाकर मदद के लिए बुलाया, लेकिन मौके पर पहुंचे उनके दोस्त भी आपस में मारपीट करने लगे, इस मारपीट का भी किसी ने वीडियो बना लिया था। घटना के करीब आधे घंटे बाद चंदला पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन तब तक सभी युवक मौके से फरार हो चुके थे। सोमवार को यही दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। चंदला थाना प्रभारी कमल सिंह ठाकुर ने बताया कि दोनों वायरल वीडियो की जांच की जा रही है, जल्द ही उपद्रव करने वाले युवकों को पकड़ा जाएगा।