छतरपुर- ईशानगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर एक लहूलुहान शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रेल्वे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर मिले इस युवक के सिर व हाथ में गंभीर चोट लगने की वजह से मौत होना बताई गई। मृतक की पहचान गणेश कुशवाहा पुत्र मलोई कुशवाहा उम्र 40 वर्ष निवासी रामपुर के रूप में की गई।
पारिवारिक वजह से युवक की हत्या हुई है इसलिए पुलिस ने हत्या का जुर्म दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक गणेश कुशवाहा की पत्नि ने थाने में सूचना दी कि उसके पति के साथ बेरहमी से पिटाई की गई है। महिला की शिकायत पर तत्काल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गणेश कुशवाहा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और उसकी पत्नि द्वारा बताए गए संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। श्री सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद की वजह से यह हत्या हुई है। जांच में डण्डे से मारने से मौत होना प्रथम दृष्टया सामने आया है। पुलिस ने परिवार के एक सदस्य एवं मृतक के दोस्त को हिरासत में लिया है। जांच में स्पष्ट तौर पर अभी यह नहीं आ सका कि कलह किस बात की थी। फिलहाल विवेचना की जा रही है।