Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshChhatarpurछतरपुर- युवक की गला घोंटकर हत्या, शव को खण्डहर में फेंका हत्यारों...

छतरपुर- युवक की गला घोंटकर हत्या, शव को खण्डहर में फेंका हत्यारों का नहीं लगा सुराग, पुलिस कर रही छानबीन।

छतरपुर। बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम सद्दूपुरा में बीती रात एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को खण्डहर में फेंक दिया गया। हत्या की वजह क्या है यह अभी ज्ञात नहीं हो सका। घटना की सूचना मिलने के बाद बमीठा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और मुआयना किया। उधर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजनगर भेजा गया है।


जानकारी के मुताबिक सद्दूपुरा निवासी हरीराम पुत्र लक्ष्मन उर्फ बच्चू पटेल उम्र 28 वर्ष की लाश खण्डहर में पड़ी थी। सुबह जब गांव के लोग खण्डहर के सामने से निकले रास्ते से गुजर रहे थे तभी लोगों की नजर हरीराम के शव पर पड़ी। ग्रामीणों ने तुरंत बमीठा सरपंच मंजू सनत जैन को दी। सरपंच पति सनत जैन ग्रामीणों के साथ बमीठा थाना पहुंचे और थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा को घटना से अवगत कराया। थाना प्रभारी ने एफएसएल टीम को सूचना दी। थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे उसी समय एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। घटना स्थल का मुआयना कर शव का पंचनामा बनाया गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments