छतरपुर। शुक्रवार की दोपहर शहर के सिविल लाइन थाना में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब किराए के घर में रहने वाले युवक ने उससे मिलने के लिए आई प्रेमिका के सिर में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे तथा मृत युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकला था लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटों बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह है मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरपालपुर के वार्ड नंबर-1 तोड़ी का रहने वाला सचिन यादव, छतरपुर के सटई रोड पर स्थित लखेरा बिल्डिंग में किराए का कमरा लेकर रहता था। शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे सचिन की प्रेमिका 25 वर्षीय भावना सिंह उर्फ रानू निवासी गणेश कॉलोनी सागर रोड छतरपुर, उससे मिलने के लिए अपनी स्कूटी से कमरे पर पहुंची थी। कुछ समय तक दोनों के बीच बंद कमरे में बातचीत होती रही और इसके बाद दोनों किसी बात पर झगड़ा करने लगे। इसी झगड़े के बाद सचिन ने दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक भावना पर गोली चला दी, जो कि उसके सिर में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। भावना की मौत होते ही सचिन मौके से भाग निकला। भवन के अन्य कमरों में किराए से रहने वाले लड़कों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। उक्त सनसनीखेज मामले की जानकारी मिलते ही एसपी अगम जैन, एडिशनल एसपी विक्रम सिंह, सीएसपी अमन मिश्रा, सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे मौके पर पहुंचे, जहां अर्धनग्न अवस्था में भावना की लाश पड़ी मिली। साक्ष्य एकत्रित करने के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया तथा साक्ष्य एकत्रित करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
हाल ही में हुई थी मृतिका की सगाई
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सचिन और मृतिका भावना के बीच पिछले तीन सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। अभी हाल ही में भावना के परिवार वालों ने उसकी सगाई कहीं और करवाई थी, जिसके बाद से दोनों के रिश्ते ठीक नहीं थे। जिस भवन में घटना हुई उसी भवन के एक अन्य कमरे में किराए से रहने वाले अमन लखेरा ने बताया कि दोपहर के वक्त ऊपर के कमरे से गोली चलने की आवाज आई तो, हम बाहर निकले। जब सचिन के कमरे तक पहुंचे तो वह कमरे से बाहर आया और पुलिस के पास जाने की बात कहकर निकल गया। उल्लेखनीय है कि जिस वक्त घटना हुई उस वक्त भवन का मालिक नीलेश लखेरा अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए ग्वालियर गया हुआ था।
5 घंटे बाद उत्तरप्रदेश में मिला आरोपी
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला था। चूंकि पुलिस अधीक्षक ने तुरंत ही पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट कर दिया था, जिसके चलते महज 5 घंटे बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया है कि आरोपी सचिन यादव को सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीक चौबे और हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने जिले की सीमा से लगे उत्तरप्रदेश के इलाके से पकड़ा है।
इनका कहना
घटना स्थल से एफएसएल टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं। आरोपी ने हत्या क्यों की, इसके कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके विरुद्ध हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
अगम जैन, पुलिस अधीक्षक, छतरपुर