Saturday, January 4, 2025
HomeMadhya PradeshChhatarpurछतरपुर- पुलिस ने आरोपी को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार।

छतरपुर- पुलिस ने आरोपी को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार।

छतरपुर। पुलिस द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। सोशल मीडिया में अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। सघन वाहन चेकिंग में अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। हथियारों के स्रोत संबंधी जानकारी एकत्र कर संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है।

थाना महाराजपुर पुलिस को रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान गौरारी तिगैला में अवैध हथियार सहित एक युवक की सूचना प्राप्त हुई, पुलिस टीम मौके पर पहुंची। संदेही की तलाशी लेने पर एक अवैध 315 बोर का देशी कट्टा एवं कारतूस बरामद किया गया। आरोपी आनंद यादव पिता आशाराम यादव निवासी ग्राम गौरारी थाना महाराजपुर के पास से एक अवैध 315 बोर का देशी कट्टा, कारतूस जप्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध महाराजपुर थाना में आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी की अवैध हथियार सहित फोटो पूर्व में सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महाराजपुर निरी.प्रशांत सेन, सहायक उनि.आर.पी.अहिरवार, प्रआर. दीपेन्द्र सिंह, पुष्पेंद्र यादव, आर.सत्येन्द्र परमार की भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments