Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshChhatarpurखजुराहो- भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत चौक समारोह में...

खजुराहो- भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत चौक समारोह में शामिल होने था परिवार।

खजुराहो। चौक समारोह में शामिल होने आया एक परिवार उस वक्त सड़क हादसे का शिकार हो गया जब वह खजुराहो आ रहा था। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया। उधर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
मंडला जिले के रहने वाले राजेश रजक ने बताया कि उनके साढू डिण्डोरी जिले में रहते हैं। उनकी बच्ची राजनगर क्षेत्र के ग्राम बरा में ब्याही है।

बच्ची के चौक समारोह में शामिल होने वे परिवार सहित आए थे। यहां आने के बाद उन्हें लगा कि वे खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव और बागेश्वर धाम तीर्थ क्षेत्र के दर्शन भी कर लें। इसी वजह से एक गाड़ी किराए से लेकर वे जा रहे थे। खजुराहो थाना अंतर्गत एयरपोर्ट के पास उनका चार पहिया वाहन डिवाईडर और पेड़ से टकराकर हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में सृष्टि रजक, आनंद रजक और पानबाई रजक की मौत हो गई। घटना में पंचम रजक और अंश रजक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी लगने पर मौके पर आयी पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा लेकिन उनकी हालत नाजुक होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज ग्वालियर रिफर कर दिया गया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments