Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshChhatarpurबड़वाह- बारिश से शहर के नाले उफान पर, एसडीएम निवास सहित शासकीय...

बड़वाह- बारिश से शहर के नाले उफान पर, एसडीएम निवास सहित शासकीय अस्पताल में हुआ जल भराव।

मुकेश खेड़े बड़वाह-  खरगोंन जिले के बड़वाह में सोमवार अलसुबह से रिमझीम बारिश का दौर शूरु हो सुबह 9 बजे तक चला जिसकी बाद बारिश ने रफ्तार पकड़ी जिसके  चलते नगर की हाउसिंग बोर्ड कालोनी ,रेवा नगर,दशहरा मैदान,कवर कालोनी, गणगौर घाट, गुरुनानक मार्ग सहित आसपास की कालोनियों में जल भराव हो गया। जबकि इंदौर रोड स्थित तारा नगर,आदर्श नगर कालोनी और काटकुट फाटे स्थित औद्योगिक क्षेत्र में जल भराव देखा गया। तेज बारिश से जहां सड़के जलमग्न हो गई तो वही दूसरी तरह बड़े-बड़े नाले भी ओवरफ्लो होकर बहने लगे। कुछ क्षेत्रों में घरों,दुकानों में पानी भी भरा गया।
अलसुबह 6 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ था।पहले बूंदा-बांदी एवं रिमझिम बारिश के बाद तेज बरसात का दौर शुरू हुआ।इस दौरान बारिश इतनी तेज हुई की हायवे से गुजरने वाले वाहनों को भी हेडलाईट जलाना पड़ी।उधर मोहल्लो में भी बारिश के कारण नालिया ओवरफ्लो होकर सड़को पर बह निकली।सड़को पर जगह -जगह नालियों की गंदगी पसरी है।हमेशा की तरह सत्ती घाटा का नाला उफान पर था।नाले के पानी से तिलक मार्ग की सड़क पर जलमग्न हो गई।हाउसिंग बोर्ड,एरिकेशन कालोनी आदि में भी जल जमाव की स्थिति बनी है।नगर के गुरव मोहहला में भी नाला ओवरफ्लो हो गया।यहां भी नाले का पानी लोगो के घरों तक चला गया।
वही नगर के शासकीय अस्पताल के जल निकासी व्यवस्था को इलाज की जरूरत है। परिसर की स्थिति दोपहर 1 बजे तक भी जल जमाव की स्थिति बनी रही।
इनका कहना है…
एसडीएम प्रताप सिंह अगास्या के एरीकेशन स्थित आवास के आसपास भी जलजमाव की स्थिति बनी है।एसडीएम ने बताया की लगातार निचले क्षेत्रों में भ्रमण करकें हालात का जायजा ले रहे है।जानकारी के अनुसार एक जून से आज दिनांक तक तक 259 मिमी वर्ष दर्ज की गई है|जबकि सुबह 8 बजे तक नगर में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments