छतरपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरूवार को चन्द्रपुरा से ढड़़ारी शादी समारोह में शामिल होने आए एक व्यक्ति की सुबह मोर कार पर बैठकर लौटते समय ट्रक की टक्कर लगने से ढड़ारी के समीप मौत हो गई। परिजनों को इसकी सूचना शादी में आए अन्य रिश्तेदारों द्वारा दी गई। सुबह परिजन जिला अस्पताल आए जहां मृतक का पोस्टमार्टम किया गया।
चन्द्रपुरा के रहने वाले छत्रपाल पटेल ने बताया कि रमेश प्रजापति अन्य लोगों के साथ ढड़ारी गांव बारात में शामिल होने बीती रात गया था। सुबह वह मोर कार वाहन से घर लौट रहा था तभी ढड़ारी के समीप अज्ञात ट्रक ने मोर कार में जोरदार टक्कर मार दी जिससे रमेश प्रजापति की मौके पर मौत हो गई। बारात में शामिल होने आए अन्य लोगों ने इसकी जानकारी रमेश के परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन सुबह जिला अस्पताल पहुंचे जहां मृतक का पीएम कराया जा रहा है। छत्रपाल पटेल ने बताया कि मोरकार के पास ट्रक की नंबर प्लेट भी पड़ी है जिसका नंबर सीजी 04 एमए 9297 है। मोर कार और ट्रक की भिड़ंत होने पर ट्रक की नंबर प्लेट टूटकर वहीं गिर गयी। हालांकि ट्रक चालक वाहन को टक्कर मारकर ट्रक लेकर मौके से भाग गया।