सेगांव। नाग दिपावली पर क्षेत्र के नाग मंदिरों में नाग देवता का विशेष श्रृंगार किया जायेगा जिसको लेकर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर के नीम वाले भीलट देव मंदिर व काकड़ वाले भीलट देव मंदिर में भगवान भीलट देव का महा अभिषेक व विशेष श्रृंगार किया जायेगा वही नगर वाशियों के सहयोग से महा आरती दिपोउत्सव के साथ छप्पन भोग की महा प्रसादी व अन्नकूट महाउत्सव का आयोजन किया जायेगा ! उत्सव में रंगारंग आतिशबाजी भी की जायेगी !नाग दीपोत्सव पर्व के लिये एक दिन पूर्व ही मंदिर को लाइटिंगों से सुसज्जित सजावट कर दी गई है