अशोकनगर। नगर पालिका द्वारा राजमाता चौराहे से नवीन बस स्टैण्ड की ओर बनाए गए डिवाइडरों के बीच में उपजाऊ मिट्टी डाली जा रही है इससे आगामी वर्षाकाल में डिवाइडर में लगे पौधे और लगाए जाने वाले पौधों को पोषण मिल सकेगा और वे तेजी से वृद्धि कर सकेंगे। पिछले दो दिनों से राजमाता चौराहा से जाट होटल के बीच लगे डिवाइडरों के बीच मिट्टी डाली जा चुकी है हालांकि कुछ मिट्टी सडक़ों पर भी फैल गई है इससे परेशानी भी आ सकती है। शनिवार को आसमान में बादल छाए हुए थे यदि बारिश हुई तो सडक़ पर कीचड़ हो सकती है।