अशोकनगर। शहर में सफाई को लेकर हालत भयावह हैं। शहर के अधिकांश वार्डों में सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। कुछ समय पहले नपाध्यक्ष ने कुछ वार्डों में पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया था तो उन्हें भी काफी अनियमितताएं मिली थीं, जिसके बाद नपाध्यक्ष ने अन्य वार्डों में भी नियमित निरीक्षण की बात कही थी। इसके बावजूद सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है। वार्ड क्र. 2 में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। नालियों में भी पॉलीथिन सहित अन्य कचरा पड़ा हुआ है इससे नालियां अवरुद्ध हो रही हैं और पानी का बहाव रुक रहा है। इससे नालियों में रोगाणु पनपने और दुर्गंध फैलने की आशंका बढ़ती जा रही है। वार्ड में जगह-जगह खाली पड़े प्लाटों में भी कचरा भरा हुआ है। इससे भी आसपास रहने वाले लोग परेशान हैं हालांकि कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। महात्मा बाड़ा रोड, रावमाधव स्कूल के आसपास की नालियां गंदगी से सराबोर हैं।
मंदसौर मिल क्षेत्र में कचरे के ढेर, लगाई जा रही आग
मंदसौर मिल क्षेत्र में भी जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं काफी बड़े क्षेत्र में कचरा फैला हुआ है। धूल-आंधी के कारण ये कचरा आसपास रहने वाले लोगों के घरों तक पहुंच जाता है खासकर पॉलीथिन उडक़र लोगों की छतों और आंगन में पहुंच जाती है। कचरे के निबटारे के लिए इसे टे्रचिंग ग्राउंड ले जाकर व्यवस्थित रूप से इसका निस्तारण किया जाना चाहिए लेकिन कचरे को ग्राउण्ड में ही आग लगाई जा रही है जिससे प्रदूषण तो फैल ही रहा है साथ ही आगजनी की भी आशंका रहती है।