Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshAshoknagarअशोकनगर में लैब टैक्निशियन की बाइक चोरी

अशोकनगर में लैब टैक्निशियन की बाइक चोरी

असामाजिक तत्वों का लगा रहता है डेरा, महाविद्यालय परिसर में वाहन चोर सक्रिय

अशोकनगर। शासकीय नेहरू महाविद्यालय में असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है। इससे महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में कॉलेज में बाइक चोरों का आतंक है। शनिवार को एक बार फिर महाविद्यालय से एक बाइक चोरी हो गई। पूर्व में छात्र की स्कूटी भी चोरी हो गई थी हालांकि छात्र की किस्मत अच्छी थी कि स्कूटी का पेट्रोल खत्म होने के कारण चोर इस बाइक को गुना में एक पेट्रोल पंप पर छोडक़र भाग गया था। शनिवार को महाविद्यालय में लैब टैक्नीशियन भोलाराम अहिरवार सुबह की पाली में अपनी ड्यूटी पर पहुंचे और अपनी स्पेलेंडर प्लस हीरो होंडा गाड़ी करीब आठ बजकर बीस मिनिट पर महाविद्यालय के पोर्च में खड़ी कर दी। करीब एक घंटे बाद जब भोलाराम किसी काम से वापस आए तो उनकी बाइक गायब थी। इसके बाद भोलाराम ने इसकी सूचना कॉलेज प्राचार्य को दी थी, कॉलेज प्रबंधन की ओर से देहात पुलिस को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की।

चोर हुआ कैमरे में कैद

चोरी की यह घटना महाविद्यालय में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में भी कैद हो गई है। भोलाराम के गाड़ी खड़ी करने के करीब चार पांच मिनिट बाद ही भोलाराम की बाइक को अज्ञात चोर पोर्च से चुराकर ले जाते दिखाई दे रहा है। चोर लाल रंग की शर्ट पहने हुए है और गले में सफेद गमछा डाले हुए है।

कॉलेज में सक्रिय है वाहन चोर

कॉलेज में असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है। पूर्व में जब कुछ छात्र संगठनों के बीच विवाद हुआ था तब भी इस प्रकार की बात सामने आई थी पर कॉलेज प्रबंधन ने इसको लेकर गंभीर नहीं है। जिसके चलते अब कॉलेज परिसर में वाहन चोर भी सक्रिय हो गए हैं। बीती तीन जून को छैघरा कॉलोनी में मस्जिद के पास रहने वाले गौरव पुत्र राकेश रजक जब दोपहर करीब सवा दो बजे कॉलेज परिसर में स्कूटी को बाहर खड़ा कर जब अंदर गया और 15-20 मिनिट बाद लौटा तो स्कूटी गायब थी हालांकि दा- तीन बाद स्कूटी गुना में एक पेट्रोल पंप पर खड़ी मिल गई अनुमान है कि चोर स्कूटी में पेट्रोल डलवाने गया होगा पर टैंक न खुलने और इसी दौरान पुलिस की गाड़ी आने से डरकर चोर स्कूटी को छोडक़र भाग गया होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments