चंदेरी- चंदेरी के सराफा बाजार में एक ज्वैलर्स की दुकान पर सिलेंडर का लीकेज चैक करते समय आग लग गई। आग लगते ही आसपास के दुकानदारों ने दुकान का सामान और दुकानदार को बाहर निकाला। जिसके बाद आग पर काबू पाया। मामला चंदेरी के सदर बाजार का हैं जहां शनिवार दोपहर राजकमल ज्वैलर्स की दुकान में दुकान के सिलेंडर का लीकेज चैक करते समय आग लग गई। आग लगते ही बाज़ार में अफरा तफरी का माहौल बन गया। पास के दुकानदारो ने जबतक सामान निकाला तब तक आग अचानक इतनी फैल गई कि ज्वेलरी शॉप के ऊपरी हिस्से के फर्शी पत्थर धमाके के साथ चटकने लगे। मौहल्ले वालों के सहयोग से दुकान में पानी डालकर सिलेंडर को बाहर निकाल लिया।
जानकारी के अनुसार दुकान का कमर्शियल सिलेंडर पहले से लीक हो रहा था जिसे चैक कराने के लिए दुकानदार ने गेंस एजेंसी के कर्मचारी को बुलाया। कर्मचारी ने माचिस की तीली जैसे ही जलाई वैसे ही भभक कर सिलेंडर ने आग पकड़ ली और फिर नियंत्रण से बाहर हो गई। मुश्किल से बाद में सिलेंडर को बाहर निकाला गया जब तक आग पूरी दुकान में फैल चुकी थी और पड़ोसियों पर भी आग का खतरा मंडराने लगा था पर सभी बाजार पड़ोसियों के सहयोग से किसी तरह नियंत्रण पाया गया। हांलांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और आर्थिक हानि का अभी सही आंकलन नहीं हो सका है। इस पूरे घटना क्रम में दुकानदार के भाई पूरन सोनी ने बताया कि मैं बाहर था, भाई से जानकारी लगी की सिलेंडर लीक हो रहा था, गैस एजेंसी के कर्मचारी को बुलाया । दुकान का लड़का नया रेगुलेटर लाने के लिए भेजा ही था तब तक कर्मचारी ने माचिस की तीली जलाकर लीकेज चैक किया और सिलेण्डर ने आग पकड़ ली।
घटना होते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई पर संकुचित रास्ते होने से नगरपालिका परिषद ने टेंकर की व्यवस्था की और फायर ब्रिगेड को आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए निजामुद्दीन चौराहे पर तैनात कर दिया। सदर बाजार में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण टैंकर को भी ज्वैलर्स की दुकान तक पहुंचने में समय लगा। पड़ोसियों और सदर बाजार के दुकानदारों के सहयोग से आग पर काबू पाने के बाद टेंकर आने पर पानी की बौछार से आग बुझाई गई।