चंदेरी- चंदेरी के बिजासन माता मन्दिर के पास एक फर्सी पर लोहे के एंगल के सहारे बिजली के तार लटके हैं। जो स्थानीय लोगों के लिए खतरा बना हैं। गुरूवार की शाम एक बच्चे को यहां करंट भी लग चुका हैं। करंट लगने के बाद परिजन बचे को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां बच्चे का उपचार किया गया। बच्चा अब पूर्ण रुप से स्वस्थ्य है।
गुरूबार को हरकुण्ड माँ वीजासन मंदिर के पीछे की गली में अंशुल पुत्र अशोक कुशवाह शाम 7 बजे विजली के एंगल के संपर्क में आने से चिपक गया। जिसको स्थानीय लोगो ने लकड़ी से तुंरत अलग किया। डॉक्टर के उपचार के बाद उसे सुरक्षित बचाया जा सका। भविष्य में इस प्रकार की अन्य गंभीर और बड़ी घटना भी निश्चित रूप से वार्ड में घटित हो सकती है इस प्रकार की दुःखद घटना के घटने को लेकर वार्ड 15 की हरकुण्ड गली के निवासियों ने वार्ड के पार्षद को ज्ञापन देकर घटना के बारे में अवगत कराया हैं ।
आवेदन में बताया कि भविष्य में इस प्रकार की कोई गंभीर घटना न हो इसको लेकर वार्ड वासी काफी चिंतित है। क्योंकि वार्ड के अधिकतर बच्चों, महिलाओं और बड़ो का मंदिर में आना-जाना बना रहता है मंदिर परिषर में जाने का एक मुख्य दरवाजा पीछे बाली गली से भी हैं, जिससे भक्त लोग और सवारी मंदिर में प्रवेश करते है इसी गली में हरकुण्ड से लगी बाउंड्री का कुछ हिस्सा टूटा हुआ है जिससे छोटे बच्चों और जानवरो के कुंड में गिरने की संभावना भी बनी रहती है। हरकुण्ड मंदिर की पिछली गली में प्रतिवर्ष जवारे, नवरात्रि, भुजरिया , झाँकी , त्यौहार आदि पर हजारों की संख्या में भक्त लोगो का आना-जाना उस गली से होता है। जिसके कारण उस गली आरसीसी और विजली का खंबा होना अति आवश्यक है जिससे भविष्य में कोई दुःखद घटना वार्ड में घटित न हो। जबकि विजली के समस्त तार लाइन जो एंगल से बंधे हुये है किसी भी समय हरकुण्ड में टूट कर गिर सकते है जिससे कारण पूरे कुंड में करंट आने के कारण बड़ी दुःखद घटना हो सकती है क्योंकि वार्ड के अधिकतर परिवारों के बच्चे और बड़े सभी हरकुण्ड में नहाने आते है। माँ वीजासन माता का मंदिर चन्देरी में आसपास के क्षेत्र का एक प्रसिद्ध, सार्वजनिक, और महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक है फिर भी नगर पालिका प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारियों का इस ओर ध्यान नही जाता है।