चंदेरी– ना भू माफिया ना राशन माफिया और ना रेत माफिया इन सभी माफियाओं को निकाल फेंकेंगे जिससे सम्पूर्ण क्षैत्र माफिया मुक्त हो सके। यह बात केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चंदेरी में आयोजित धन्यवाद सभा को संबोधित करते हुए मंच से कही। उन्होंने कहा कि अब एक जंग की शुरुआत होगी और इस जंग की प्राथमिकता में चंदेरी, पिछोर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर सहित सम्पूर्ण क्षैत्र को माफिया मुक्त करके छोड़ेंगे।
गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ऐतिहासिक जीत के बाद पहली बार चंदेरी पहुंचे। जहां उन्होंने पिछोर रोड़ से रैली निकाल कर क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया। जिसके पश्चात नगर के रामलीला मैदान में धन्यवाद सभा को संबोधित किया। इस दौरान सिंधिया ने क्षैत्र की जनता को आश्वासन दिया और कहा चाहे अधोसंरचना हो, चाहे सड़क हो, बिजली हो, पानी हो सभी के लिए हर संभव प्रयास हम करेंगे। गरीब और आदिवासियों के लिए दलित समाज के मेरे भाइयों के लिए हर गरीब के लिए प्रधानमंत्री जी का संकल्प विकसित भारत का संकल्प गरीबों के दरवाजे तक पहुंचने का कार्य हम और आप मिलकर करेगें। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत भाजपाइयों ने नगर में जगह जगह स्वागत स्टेज बनाकर किया।