अशोकनगर। शहर की हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में संचालित हो रही कंट्रोल दुकान पर प्रशासनिक अधिकारियों की जांच के दौरान कमियां मिली हैं। उपभोक्ताओं ने सेल्समैन द्वारा अतिरिक्त रुपये लेने के भी आरोप लगाए हैं। जांच अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी।
पठार मोहल्ला में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में राजीव गांधी प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार द्वारा कंट्रोल दुकान का संचालन किया जाता है। गुरुवार को तहसीलदार शालिनी भार्गव और नायब तहसीलदार मयंक तिवारी ने इस कंट्रोल दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर किया गया था। निरीक्षण के दौरान कंट्रोल दुकान पर मौजूद उपभोक्ता द्वारा तहसीलदार शालिनी भार्गव को बताया गया कि सेल्समैन द्वारा अतिरिक्त रुपये लिए जाते हैं अधिकारियों ने इस शिकायतकत्र्ता का कथन लिया है। ऑनलाइन स्टॉक भी ज्यादा था जबकि कंट्रोल दुकान पर कम राशन मिला है। निरीक्षण के दौरान संचालक उपस्थित नहीं था जबकि सेल्समैन उपस्थित था। सेल्समैन की उपस्थिति में ही उपभोक्ताओं ने अतिरिक्त रुपये लेने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा जिलेभर की कंट्रोल दुकानों की जांच के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
इनका कहना है।
कलेक्टर महोदय द्वारा राशन दुकानों की जांच के लिए ड्यूटी लगाई गई है। इसी क्रम में जांच करने उक्त दुकान पर पहुंची थी। सेल्समैन द्वारा जो अतिरिक्त पैसे लिए जा रहे हैं उस संबंध में उपभोक्ता के कथन लिए गए हैं। स्टॉक में भी अंतर मिला है। रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।
शालिनी भार्गव
तहसीलदार, अशोकनगर