अशोकनगर। सोमवार को कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदेश में हुए कथित नर्सिंग घोटाले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की और प्रदर्शन करते हुए तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का पुतला दहन किया। बाद में एक रैली निकालकर कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पहुंचे और नर्सिंग घोटाले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की।
इस दौरान नायब तहसीलदार को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में किया गया था, जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सहित अन्य संगठनों के कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने बताया कि मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज की मान्यता संबंधी बड़ा घोटाला हुआ है इसमें ऐसे कॉलेजों को मान्यता दी गई है जो वास्तव में है ही नहीं, इससे नर्सिंग कॉलेज से संबंधित छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ किया गया है। लाखों छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है।
इस मामले में मंत्री श्री सारंग सीधे-सीधे जिम्मेदार हैं लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि वह आज भी अपने पद पर काबिज हैं। नसिंग कॉलेज घोटाला करने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव मोहम्मद सुलेमान, तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत बरबडे सहित कई अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों की संलिप्तता उजागर हो रही है। ऐसी ऐसी स्थिति में प्रदेश के छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों सहित आम जनता में भारी रोष व्याप्त है। कांग्रेसियों ने नर्सिंग घोटाले के लिए तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को इसकी जिम्मेदारी लेने की मांग करते हुए उनका पुतला फूंका। प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष शहर राजेंद्र कुशवाहा, ग्रामीण अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह यादव, संगठन मंत्री गिरीश जैन, ब्लॉक अध्यक्ष सचिन शर्मा, गोपाल कोल, नेता प्रतिपक्ष रितेश जैन, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल रघुवंशी, एनएसयूआई अध्यक्ष अभिजीत रघुवंशी, नरेंद्र शर्मा, दशरथ रघुवंशी, सुरेंद्र रघुवंशी, सुखभान यादव, अमन महाराज, बली सिंह, अंकित यादव, देवेंद्र बैरागी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।