अशोकनगर। गुरूवार को ईसागढ़ रोड़ पर एक लडक़ी की सडक़ दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। युवती तिरूपति कॉलोनी से यादव कॉलोनी में कंप्यूटर क्लास में पढऩे के लिए जा रही थी। जेल के पास उसको एक तेज रफ्तार टै्रक्टर ने कुचल दिया।मृतका संजना उर्फ गुडिय़ा भौंसले अपने गांव सेजी से दो दिन पहले ही अपने दीदी-जीजाजी के घर अशोकनगर आई थी, जहां वह तिरूपति कॉलोनी में दीदी के घर रुकी हुई थी। गुरुवार की सुबह वह अपने जीजाजी के छोटे भाई 14 वर्षीय रिभष के साथ यादव कालोनी जा रही थी।
राजमाता चौराहा से पहले उसकी स्कूटी का हैंडिल ट्रैक्टर में फंस गया, जिससे गुडिय़ा उछलकर ट्रैक्टर के आगे गिर गई। जिसके बाद तेज रफ्तार ट्रैक्टर का पहिया उसके सिर पर से होकर निकल गया, जिससे छात्रा की मौत हो गई। रिषभ को भी मामूली चोटें आई हैं। छात्रा का शव काफी देर तक सडक़ पर पड़ा रहा। उसकी पीठ पर बैग लटका हुआ था जबकि अन्य सामान सडक़ पर बिखर गया था। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने उस ट्रैक्टर को भी पकड़ लिया है जिस ट्रैक्टर से छात्रा की स्कूटी की टक्कर होने की बात कही जा रही है।