दिवाली से पहले CM ने बच्चों के खाते में डाले 324 करोड़ रुपए
राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 14 शिक्षकों को सम्मानित किया। वहीं 54 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों में करीब 324 करोड़ रुपए की राशि डाली गई। इसके अलावा विशेष उपलब्धि के लिए भोपाल के कक्षा 7 वीं के विद्यार्थी आरूष नाग को 15 हजार रुपए दिए गए।
भोपाल के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों को सम्मानित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा हमारे शैक्षणिक संस्थान राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र की रक्षा में सदैव समर्थ भाव से खड़े रहे है। राष्ट्र के सामने आई किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए उन्होंने न केवल शैक्षणिक आधार दिया अपितु सामरिक रुप से भी समाज को तैयार करने और योद्धाओं में उत्साह और राष्ट्र रक्षा की प्रेरणा जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस मौके पर राज्यपाल ने पुरस्कृत शिक्षकों को सम्म्मानित करते हुए कहा कि आपने इतना उत्कृष्ट कार्य किया है इसके लिए सभी बधाई के पात्र है।
राज्यपाल और सीएम ने राज्य स्तरीय सम्मान से विभूषित सभी शिक्षकों को 25 हजार रुपए, शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र दिया। वहीं विगत वर्ष के राष्ट्रीय शिक्षक पुरूस्कार विजेता शिक्षकों को 11 हजार रुपए, शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भिंड जिले के शासकीय उमावि उद्योतगढ़ के कक्षा 10वीं के विद्यार्थी दीपक वर्मा को 25 हजार रुपए , पांचवे स्थान पर रहीं बालाघाट के लांजी की छात्रा शिरोमणी दहीकर तथा 31वां स्थान प्राप्त करने वाले भोपाल के कक्षा 7 वीं के विद्यार्थी आरूष नाग को 15-15 हजार रुपए की विशेष सम्मान निधि दी गई। छात्रों साथ ही उनके गाइड शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय संस्था टी-4 ऐजूकेशन के द्वारा नवाचार श्रेणी में विश्व में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यालय सी.एम. राइज विनोवा रतलाम के शिक्षकों का सम्मान किया गया। राज्य स्तर की शैक्षिक संगोष्ठी से चयनित प्रथम प्रतिभागी को 11 हजार रुपए, द्वितीय प्रतिभागी को 7 हजार एवं तृतीय को 5 हजार रुपए दिए गए।
राज्य स्तरीय पुरस्कार(कक्षा 9 से 12)
जगदीश सोलंकी इंदौर
अमिता शर्मा छिंदवाड़ा
कीति सक्सेना, मंदसौर
राजेन्द्र सलूजा भोपाल
ज्योति तिवारी उज्जैन
अंजना द्विवेदी शहडोल
राज्य स्तरीय पुरस्कार (कक्षा 1 से 8)
शीला पटेल , देवरान जिला दमोह
वैभव तिवारी , ताजपुरगोरी जिला शाजापुर
ब्रजेश कुमार शुक्ला, बडौरी, जिला ग्वालियर
राकेश मालवीय, कौआखेड़ा जिला छिंदवाड़ा
राजीव कुमार शर्मा, सामरसिंगा जिला गुना
सुरेश कुमार दांगी बांगपुरा, जिला राजगढ़
नीतू ठाकुर, झूमरखाली जिला खंडवा
संजय कुमार रजक भिरा, जिला सिवनी
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार
शिक्षक सम्मान समारोह में पिछले वर्ष के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023 से सम्मानित प्रदेश के चयनित शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। इनमें सारिका घारू हाई स्कूल सांडिया, होशंगाबाद और रतलाम की सीमा अग्निहोत्री शिक्षक सीएम राइज स्कूल विनोबा हायर सेकेण्डरी स्कूल शामिल हैं। इन शिक्षकों को 11 हजार रुपये, शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया।