लटेरी। सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठाए जाते रहे हैं अभी बीते सोमवार की रात ग्राम डुगरावनी के स्कूल की छत गिर गई थी गनीमत रही की रात के समय छत गिरी नहीं तो कोई बाद भी हादसा हो सकता था। और गुरुवार दिन लगभग 3 बजे के बीच ग्राम सड़ाबता के प्राइमरी स्कूल की किचन की दीवार गिर जाने से एक नौ वर्षीय छात्रा घायल हो गई।
लड़की के पिता उदय राज अहिरवार ने बताया कि मेरी बेटी 9 साल की प्रियंका कक्षा 3 में पड़ती है वह गुरुवार को स्कूल गई हुई थी और हम लोग शादी में लंच के समय किचन की दीवार बच्ची के ऊपर गिर गई। स्कूल के पास के पड़ोसियों ने बच्ची की दीवार के नीचे से निकाला और हमारे घर वालों को सूचना दी।
लेकिन इस दौरान शिक्षक स्कूल में अंदर बैठे-बैठे मोबाइल पर लूडो गेम खेलते रहे ना तो उन्होंने बच्ची को बचाने में मदद की और ना ही हमें सूचना दी यह स्कूल 2 साल पहले ही बना है साथ ही इसकी किचन भी 2 साल पहले ही बनी थी अब इसकी दीवार गिर जाने से मेरी बच्ची घायल हुई है और उसे गुना की मीनाक्षी हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे तो वहां पता चला की बच्ची का एक पर फैक्चर हो गया है बच्ची को जगह-जगह गंभीर चोटे भी आए हैं। ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस संबंध में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र बघेल ने बताया कि मेरे संज्ञान में अभी मामला नहीं आया मैं बीआरसी से बात करता हूं इसके बाद ही मैं कुछ जवाब दे पाऊंगा।