काशी से विंध्य तक PM मोदी का विकासोत्सव
काशी से रीवा तक आज ‘विकासोत्सव’ मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से देश को 6600 करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं का लोकर्पाण कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र के लिए आज का दिन एतिहासिक है। रीवा मेें आज प्रदेश के छठवें हवाई अड्डे का प्रधानमंत्री वाराणसी से वर्चुअल शुभारंभ कर रहे हैं। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल भी मौजूद रहेंगे। रीवा के लिए एक विशेष पल है क्योंकि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और खजुराहो के बाद अब रीवा में हवाई अड्डा बना है।
रीवा एयरपोर्ट पूरे विंध्य क्षेत्र के लिये गेम चेंजर साबित होगा, इससे रीवा अंचल में पर्यटन के साथ निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा। साढ़े चार सौ करोड़ रुपए खर्च कर 102 हेक्टेयर क्षेत्र में यह एयरपोर्ट बनाया गया है। अभी यहां 72 सीटर विमान उतर सकेंगे। इस एयरपोर्ट पर उड़ानें शुरू होने से प्रदेश के 65 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा होगा। साथ ही रीवा की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोगों को भी राहत मिलेगी।
पीएम रीवा एयरपोर्ट के अलावा आज यूपी के सिगरा स्थित डॉ. संपूणार्नंद स्टेडियम में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस, 90 करोड़ की लागत से बने शंकरा नेत्र अस्पताल का लोकार्पण और बाबतपुर एयरपोर्ट के न्यू टर्मिनल भवन, बागडोगरा, दरभंगा व आगरा एयरपोर्ट में नए सिविल एन्क्लेव का भी शिलान्यास करेंगे। वही मां महामाया एयरपोर्ट (अंबिकापुर) पर बने नए टर्मिनल भवन तथा सरसावा एयरपोर्ट में सिविल एन्क्लेव निर्माण का लोकार्पण कर रहे हैं।
डॉ. यादव ने की निवेश पर चर्चा
रीवा एयरपोर्ट के लोकार्पण समारोह से पहले मुख्यमंत्री रीवा संभाग के उद्योगपतियों से विन्ध्य में औद्योगिक निवेश के संबंध में संवाद कर रहे हैं। इसमें रीवा के 70 उद्योगपति शामिल हैं। इसके आवा अन्य राज्यों के भी अनेक कारोबारी भी वर्चुअली जुड़ रहे हैं।
रीवा में 23 को रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव
रीवा में 23 अक्टूबर को होने जा रही रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव से तीन दिन पहले एयरपोर्ट की शुरुआत को सीएम डॉ मोहन यादव ने बड़ी सौगात बताया है।
50 सालों के हिसाब से प्लान किया गया रीवा एयरपोर्ट
रीवा एयरपोर्ट को अगले 50 सालों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। रीवा से हवाई यात्रा करने वाले यात्री बिना किसी असुविधा के रीवा एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे। रीवा में पहले से बनाए गए रिंग रोड के चलते सीधी और सतना जिले से यात्रियों का आना-जाना काफी बढ़ गया है। सिंगरौली का पॉवर प्लांट, विंध्य की 29 बड़ी इकाइयां, बेहतरीन हाई-वे, मुकुंदपुर व्हाइट सफारी, बंधावगढ़ नेशनल पार्क, संजय नेशनल पार्क, एशिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट, खूबसूरत जलप्रपात, भगवान श्रीराम की तपोवन भूमि चित्रकूट, मैहर की शारदा मां और सीमेंट के बड़े उद्योग होने से रीवा एयरपोर्ट की महत्वता और भी बढ़ जायेगी।
निवेश-टूरिज्म को लाभ
लाइसेंस मिलने के बाद अब रीवा एयरपोर्ट पर फ्लाइट का आना-जाना, यात्रियों और कार्गो सुविधा का विस्तार होगा। इस एयरपोर्ट को नए ढंग से बनाया गया है। यह अच्छा-खासा टर्मिनल भी बनाया गया है।