भोपाल। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल की जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक के सुसाइड केस में गोविंदपुरा
थाना पुलिस ने पूजा के पिता और मां के बयान दर्ज किए हैं। बयानों के अनुसार पूजा के पिता का कहना है कि मेरी बेटी
को इस दुनिया से चली गई, लेकिन उसे इंसाफ मिलना चाहिए। वे इसके लिए लड़ते रहेंगे। इस मामले में जो-जो आरोपी हों, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले। पुलिस के अनुसार पिता ने आरोप लगाया है कि पूजा के पति उनके नाती को लेकर
पूरा परिवार फरार है। पूजा के माता-पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना के भी आरोप लगाएं हैं।
बताया जा रहा है कि पूजा के माता पिता के बयानों के बाद अब पुलिस पूजा के पति निखिल दुबे से भी पूछताछ करेगी। हालांकि अब तक पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में अब पुलिस पूजा थापक के मोबाइल और लेपटॉप को खंगाल रही है। पुलिस पूजा के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि इस संबंध में उन्हें और भी तथ्य मिल सकें। बताया जा रहा है कि मृतक पूजा थापक जनसंपर्क विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। वे साकेत नगर इलाके में परिवार के साथ रहती थीं। उनका बीते मंगलवार को पति से विवाद हुआ था। पूजा थापक के पति निखिल दुबे भी टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में प्रतिनियुक्ति पर असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। पूजा का मायका ग्वालियर में है।